Diwali Puja Tips in Hindi | दीपावली के दिन किये जाने वाले कार्य

Diwali Puja Tips in Hindi. दीपावली के दिन किये जाने वाले कार्य। दिवाली के दिन आपको इन सभी कार्य को निपटा लेना चाहिए। जो कि मैं आपको बताने वाला हूं ताकि आप सही तरीके से दिवाली की पूजा कर सके।

Oct 30, 2024 - 10:40
Oct 30, 2024 - 10:37
 0
Diwali Puja Tips in Hindi | दीपावली के दिन किये जाने वाले कार्य
Diwali Puja Tips in Hindi

Diwali Puja Tips in Hindi. दीपावली के दिन किये जाने वाले कार्य। दिवाली पर हर कोई लक्ष्मी माता को खुश करना चाहता है। लेकिन दिवाली के दिन शाम को जब हम पूजा करने बैठते है। तो बहुत से कार्य हमारे पुरे नहीं हो पाते है। जिसकी वजह से पूजा के टाइम हमे बहुत ज्यादा परेशानी होती है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए दिवाली के दिन आपको इन सभी कार्य को निपटा लेना चाहिए। जो कि मैं आपको बताने वाला हूं ताकि आप सही तरीके से दिवाली की पूजा कर सके।  

Diwali Puja Tips in Hindi

Diwali Puja Tips in Hindi 

  • अखंड दीपक माटी के और अन्य दीपक को आपको पानी में भिगोकर रखना चाहिए। 
  • पीतल के बड़े दीपक व अन्य बर्तनों को आपको साफ करके रखना चाहिए। ताकि पूजा के समय आपको सभी कुछ साफ़ सुधरे बर्तन मिले। 
  • रुई बत्ती को तेल में भिगोकर आपको रखना चाहिए। इसके लिए एक साफ सुथरा बर्तन चुने और उसमें एक गहरा चम्मच डाल दे ताकि दीयो में तेल डालने में आसानी हो। 
  • आटे का दीपक बनाकर आपको अलग से रखना चाहिए। ताकि शाम को पूजा करते टाइम आपको वह टाइम से मिल सके। 
  • बड़ी थालियां निकाल के आपको अलग रखनी चाहिए उनको साफ कर लेना चाहिए। ताकि पूजा की टाइम आप उसमें दीपक रख सके और उसे थाली को सजा सके। 
  • दिवाली के दिन भोजन में आपको क्या-क्या बनाना है इसकी तैयारी आपको पहले से ही करके रखनी है ताकि आपको भोजन के टाइम ज्यादा परेशानी न हो।  
  • जिन जगहों पर दिवाली वाले दिन रंगों की रंगोली , या गमले रखने है, उन जगह को आपको एक दिन पहले ही ठीक कर लेना है। 

दिवाली के दिन सुबह-सुबह आपको क्या क्या काम निपटा लेने है। उसकी पूरी सूचि मैं आपको निचे दे रहा हु। मेरे द्वारा दी जा रही कार्यो की सूची को देखें और पूजा की तैयारी में जुड़े कार्यों की जांच करे। और जो जो काम आपके पुरे होते जाये उस सूची के आगे टिक का निशान लगते जाये। ऐसा करने से आप सभी लोग पूजा के समय तनाव मुक्त रहोगे। यह सूची आपके लिए बहुत ही मदद का साबित होगी तो मैं आपको सुबह से लेकर रात तक के सभी कार्य इस सूची में बताने वाला हूं।  

दीपावली की सरल पूजा विधि क्लिक करके देखे 

दिवाली के दिन प्रात काल के कार्य 

  • मिट्टी के दिए को पानी से निकलकर सूखने रख दे। 
  • यह जांच करने की पूजा का सारा सामान आ गया है जैसे कि पाना नारियल, पूजन सामग्री, लाल कपड़ा, गोल सुपारी, कास्य कलश, नवेध, फुल, पान का पत्ता, अशोक या आम के पत्ते, खीर बतासे  पता से प्रचलित मुद्रा जो पूजा में रखती हो या जो सिक्का अपने धनतेरस पर लिया हो और पूजा की थाली।  
  • सुबह-सुबह आपको पूजन स्थान की सफाई करके यह सारा सामान दरी बिछाकर उस पर रख देना है। और चौकी को भी आपको साफ करके पूजा वाले स्थान पर रख  देना है।  
  • द्वार व पूजा पर लगाई जाने वाली मलाये व अन्य सजावट के समान, ताजे फूल मेज पर रख ले। और जो जो आपको लाइट लगानी है वह सभी आप मेज पर रख लीजिये ताकि आपको हर चीज याद रहे।  

दिवाली के दिन दोपहर के भोजन के बाद के कार्य 

  • घर में और घर के बहार आपको फूलों की सजावट कर लेनी है।  
  • घर के अंदर रंगोली बना लेनी है। 
  • घर में जहां-जहां सजावट करनी हो आपको दोपहर के बाद वह सभी सजावट पूरी कर लेनी है।  
  • थाली में आपको दिए लगा लेने हैं।  
  • धुले वाहनों पर माला लगा लेनी है। 

दिवाली के दिन शाम से पहले की जाने वाले कार्य 

  • पूजन स्थल को आपको कपड़े से एक बार अच्छी तरह साफ कर लेना है।  
  • पूजा की व्यवस्था करें दही, आसान, चौकी आदि को नीचे स्थान पर जमा करे और जो भी पूजा का जरूरी सामान है वह पूजा स्थान पर रखें। 
  • पूजन के लिए सब लोग तैयार हो जाइये और उसके बाद पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दे। 

तो आप इस तरह बहुत ही आराम से दिवाली पूजन से पहले यह सभी तैयारी कर सकते हैं ताकि आपको पूजा के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.