Play Store Parental Control Setting ki Jankari Hindi Me
google play store parental control setting ki jankari hindi me, android app parental control setting ki jankari hindi me, google play store tips hindi me.
Welcome to My Latest Google Play Store Parental Control Setting Article. मेरा आज का यह आर्टिकल उन सभी माता पिता के लिए है। जो अपने बच्चो को उन एप्लीकेशन से दूर रखना चाहते है। जो उनकी उम्र के अनुसार नहीं है। तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है। अपना आज का यह Article जिसका नाम है। Play Store Parental Control Setting ki Jankari Hindi Me.
अपने Android फ़ोन के अन्दर हम लोग किसी भी Application को डाउनलोड करने के लिए Google Play स्टोर पर जाते है। Google Play Store के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। यह एक ऐसा स्टोर है जहा आपको सभी तरह की Application बहुत ही आराम से मिल जाती है। आपको कुछ भी चाहिए बस Search करिए सर्च करते ही वो एप्लीकेशन आपके सामने आ जाती है। लेकिन जब मोबाइल बच्चो के हाथ में होता है तो हम में से बहुत से लोग नहीं चाहते। कि बच्चे ऐसी एप्लीकेशन मोबाइल के अन्दर इंस्टाल करे जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं है।
Play Store Parental Control Setting ki Jankari Hindi Me
उम्र के हिसाब से एप्लीकेशन की बात तो आप लोग समझ ही गए होंगे। Play Store पर ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन मोजूद होती है। जिनके अन्दर एडल्ट कंटेंट होते है और हम नहीं चाहते हमारे बच्चे इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे। बहुत से माता पिता को इसी बात की चिंता रहती है कि कही उनके बच्चे Play स्टोर से ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड ना कर ले जो उनके ऊपर गलत प्रभाव डाले।
Google Play store पर ऐसी अनगिनत Application मोजूद है। जिसमे एडल्ट कंटेंट होते है हम उन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड होने से तो नहीं रोक सकते। लेकिन हम अपने Mobile के Google Play store में ऐसी Setting जरुर कर सकते है। जिसे करने के बाद प्ले स्टोर पर ऐसी एप्लीकेशन सर्च ही नहीं होगी। और ना ही हमारे सामने आएगी। और जब एप्लीकेशन आएगी ही नहीं तो हमारे बच्चे उन्हें डाउनलोड कैसे करेंगे।
Google Play Store के अन्दर ही एक ऐसी सुविधा मोजूद है। जिसे आप अनेबल करने के बाद ऐसी एप्लीकेशन को रोक सकते हो। जिन एप्लीकेशन को बच्चो से दूर ही रहना चाहिए। Google Play की उस सुविधा का नाम Parental Control है। चलिए अब में आपको बताता हु कि आपको किस तरह Parental Control को अनेबल करना है।
Play Store Parental Control Setting Guide Hindi Me
Google Play Store पर Parental Control on करने के लिए आपको प्ले स्टोर ओपन करके उसकी Setting पर जाना है। उसके बाद आपको निचे की और Parental Control का एक विकल्प दिखाई देगा जो की off होगा उस पर क्लिक करिए. क्लिक करने के बाद उसे on करिए. on करने पर आपके सामने एक Pin का विकल्प आएगा आप अपनी पसंद का पिन इसमें सेट कर दे. फिर दुबारा से कन्फर्म पिन सेट करे.
पिन सेट होते ही आपकी यह Parental Control Setting on हो जाएगी इसके बाद आप Apps & Game वाले विकल्प पर क्लिक करिए. उसके बाद Rated for 7+ वाले विकल्प पर क्लिक करके Save बटन पर क्लिक कर दीजिये बस आपको इतना ही करना है अब आपके Google Play Store पर वो ही Application दिखाई देगी जो 7 साल के बच्चो तक के लिए होगी.
तो देखा आपने कितना आसन था Google Play Store पर Parental Control Setting on करना. मुझे उम्मीद है मेरा यह आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत ही काम का साबित हुवा होगा आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही आर्टिकल लाता रहूँगा आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरे आने वाली पोस्टो का आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियों के साथ.
What's Your Reaction?