Best WordPress Table of Contents Plugin ki Jankari
Kya aap Best WordPress Table of Contents Plugin Download and Setup करना चाहते है तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है.
Kya aap Best WordPress Table of Contents Plugin Download and Setup करना चाहते है। तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको Table of Contents Plugin की जानकारी दूंगा।
SEO के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. अगर आप अपनी वेबसाइट में, अपने Article में SEO नहीं करते तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेगी। और ना ही आपके Article रैंक कर पाएंगे। Article के अन्दर SEO करने के बहुत सी बातो का ध्यान रखा जाता है। एक SEO आर्टिकल लिखने के लिए हम लोग SEO Plugin का इस्तेमाल करते है। वर्डप्रेस वेबसाइट में Seo के लिए जो सबसे ज्यादा प्लगइन का इस्तेमाल होता है. वो हो Yoast प्लगइन। इसके आलावा और भी plugin है, जिनका इस्तेमाल SEO के लिए किया जाता है।
SEO को परफेक्ट बनाने के लिए आपके कंटेंट के साथ साथ उसकी संख्या, और उसमे लिंक किये गये URL को ध्यान में रखकर ही एक बेहतरीन पोस्ट लिखी जाती है। आपकी पोस्ट जितनी लम्बी होगी, आपका आर्टिकल उतना जल्दी रैंक होगा। पोस्ट लम्बी होने के साथ साथ हमे उसमे एक और चीज एड करनी होती है।
Table of Contents Plugin क्या है?
वो है Table of Contents. आखिर यह Table of Contents क्या बला है। चलिए मैं आपको अपनी इसी पोस्ट में बताता हु। मेरी इस पोस्ट में पहले Paragraph के निचे देखिये। आपको कुछ लिखा दिखाई देगा। मेरे इस आर्टिकल में आप जितनी भी Heading देखोगे वो आपको उपर ही दिख जाएगी। अगर बिना पोस्ट पड़े आपको केवल मेरी Heading के माध्यम से ही अपने काम का टोपिक पढना है। तो आपको केवल उपर दिए गये Table of Contents पर क्लिक करना है। आप सीधा उसी टोपिक पर पहुच जायेंगे.,जिसकी जानकारी आपको चाहिए।
हमारी वर्डप्रेस वेबसाइट में यह फीचर्स Table of Contents Plugin के द्वारा ही आता है। गूगल में अपने आर्टिकल को रैंक करने के लिए आपकी हर पोस्ट में Table of Contents होना बहुत ज्यादा जरुरी है। आप गूगल में कुछ भी सर्च करिए. पहले नंबर पर जो आपको वेबसाइट मिलेगी। उसे खोलकर देखिये।
उस वेबसाइट में भी आपको Table of Contents Plugin का इस्तेमाल मिल जायेगा। अगर आपकी वेबसाइट भी WordPress पर है। तो आप लोग भी बहुत ही आराम से अपनी वेबसाइट पर Table of Contents Plugin का इस्तेमाल करके टेबल ऑफ़ कंटेंट्स अपनी हर पोस्ट में लगा सकते हो।
Best Table of Contents Plugin Download Link
टेबल ऑफ़ कंटेंट्स से जुड़े आपको बहुत से plugin मिल जायेंगे। लेकिन अधिकतर प्लगइन आपकी वेबसाइट की स्पीड को Slow कर देते है। तो ऐसे में जरुरी है आप एक सही Plugin का इस्तेमाल करे। जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड पर कोई फर्क ना पड़े। अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको जिस प्लगइन का लिंक देने वाला हु। उसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। और मेरे द्वारा दिया जा रहा Best Table of Contents Plugin एक SEO-friendly प्लगइन है. जो की मोबाइल को भी सपोर्ट करता है।
मैं आपको उसी Table of Contents SEO-friendly Plugin का लिंक देने वाला हु जिसका इस्तेमाल मैं खुद करता हु। मैं जिस Table of Contents Plugin का इस्तेमाल करता हु। उसका नाम है LuckyWP Table of Contents. जिसे आप यहाँ क्लिक करके अपने Wordpress में इस्टाल कर सकते हो।
Table of Contents SEO-friendly Plugin इस्टॉल करने बाद उसे एक्टिवेट करे। और Settings पर क्लीक करके उपर करके पर दिए गये चित्र के अनुसार Auto Insert पर क्लिक करके इस plugin को Enable कर दीजिये।
इसके बाद उपर दिए गये चित्र के अनुसार General वाले ओप्संस पर क्लिक करके 2 लिख दो, बस आपको इतना ही करना है। इतना करते ही आपका यह Table of Contents SEO-friendly Plugin एक्टिवेट होकर आपकी हर पोस्ट के अन्दर दिखाई दे जायेगा। आप इसे खुद भी चेक कर सकते है।
तो इस तरह आप बहुत ही आराम से अपनी हर पोस्ट के लिए Table of Contents लगा सकते है। और अपनी पोस्ट को SEO में और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हो। अगर आपको इस Plugin से जुडी किसी भी तरह की कोई समस्या आये तो आप मुझे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है।
WordPress वेबसाइट से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़िए
What's Your Reaction?