Best Star Rating Plugin ki Jankari
WordPress Post Me Star Rating Kaise लगाए. अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को Best Star Rating Plugin ki Jankari हिंदी में देने वाला हु.
WordPress Post Me Star Rating Kaise लगाए। अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को Best Star Rating Plugin ki Jankari हिंदी में देने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी हर पोस्ट के अन्दर स्टार रेटिंग का फीचर्स ऑन कर सकते हो।
क्या आप Star Rating के बारे में जानते है। नहीं जानते तो मैं आपको बताता हु। अक्सर आप ऑनलाइन से कोई भी प्रोडक्ट मंगवाते होंगे। और जब आपको प्रोडक्ट मिल जाता है, तो आपको प्रोडक्ट देने वाला बंदा बोलता होगा। कि आपको एक ईमेल या SMS मिलेगा. उसमे हमको Rating दे देना।
Best Star Rating Plugin ki Jankari
आजकल Rating वाला सिस्टम बहुत ज्यादा चल रहा है। आप किसी भी कम्पनी के कस्टमर केयर से बात करते होंगे। तो वो भी Rating देने के लिए बोलता है। रेटिंग की वजह से हमे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलते है। या यु कहे आपको ज्यादा से ज्यादा यूजर मिलते है। अधिकतर लोग हमारी रेटिंग देखकर ही हमसे जुड़ते है।
आप लोगो ने Amazon या Flipkart जैसी Shopping वेबसाइट के द्वारा भी Shopping करी होगी। और आप वहा जिस भी प्रोडक्ट को खरीदोगे, तो सबसे पहले आप Custmar की रेटिंग ही देखते होंगे। जिसकी रेटिंग अच्छी होगी आप वो ही प्रोडक्ट खरीदोगे।
तो यह Star Rating वाला सिस्टम हमारी वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है। अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी है। और आप उसमे आर्टिकल लिखते है. या किसी तरह की सर्विसेस लोगो को देते है। और आप चाहते है आपकी वेबसाइट पर आने वाले यूजर आपकी पोस्ट को या आपके प्रोडक्ट को Star Rating दे। तो आप यह काम बहुत ही आराम से कर सकते है।
Wordpress के अन्दर आप यह काम Best Star Rating Plugin के द्वारा कर सकते है। मैं आपको Best Star Rating Plugin का एक एक्साम्पल भी दिखाता हु। आप यहाँ क्लिक करके मेरी इस वेबसाइट को ओपन करिए। वेबसाइट ओपन होने के बाद किसी भी पोस्ट को ओपन करिए। पोस्ट के टाइटल के निचे आपको vot करने के लिए Star के आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके Rating दीजिये।
Best Star Rating Plugin WordPress ke Liye
तो कुछ इसी तरह का Star Rating सिस्टम आप अपनी WordPress वेबसाइट के अन्दर भी लगा सकते हो। अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को उस Best Star Rating Plugin के बारे में बताऊंगा, जिसका इस्तेमाल मैं खुद करता हु। और जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड भी Slow नहीं होगी।
अक्सर देखा गया है, जब भी हम किसी Plugin का इस्तेमाल करते है। plugin का इस्तेमाल करने के बाद हमारी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है। WordPress वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट रखना बहुत ज्यादा जरुरी है। क्युकी अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट नहीं होगी। तो आपकी गूगल पर रैंक गिर जाएगी और साथ ही साथ Website पर आने वाला ट्रेफिक भी गिर जायेगा।
Website की स्पीड को कैसे फ़ास्ट किया जाता है इस से जुड़े आर्टिकल मैं अपनी इस वेबसाइट पर दे चूका हु जिसे आप निचे लिस्ट में देख सकते है।
- 9 Speed UP WordPress Tips in Hindi
- Fast Loading WordPress Themes ki Jankari
- Images Optimize Plugin ki Jankari
- Top Free Website Speed Test Kaise Kare
- Low Price Fast Web Hosting ki Jankari
अब मैं आपको जो Best Star Rating Plugin ki Jankari देने वाला हु। उसका इस्तेमाल करने क के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। और आप बहुत ही आराम से अपनी हर पोस्ट के अन्दर Star Rating फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आप अपनी हर पोस्ट के अन्दर Star Rating वाला फीचर्स लगाना चाहते है। तो आपको यहाँ क्लिक करके kk Star Ratings Best Star Rating Plugin को डाउनलोड करना पड़ेगा। Plugin Download करने के बाद इसे एक्टिवेट करे। plugin एक्टिवेट करने के बाद आपके सामने General का पगे खुल जायेगा। जिसमे आपको केवल वो ही सेटिंग करनी है। जो मैं आपको निचे बता रहा हु।
सबसे पहले आपको Status वाले ओप्संस पर क्लिक करके Active वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है। उसके बाद Strategies वाले विकल्प में Unique votes (based on IP Address) वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है। फिर Locations वाले ओप्संस को सलेक्ट करने के बाद Post वाले ओप्संस को सलेक्ट करके, निचे Save Changes वाले बटन पर क्लिक कर देना है। जिस तरह उपर चित्र में दिख रहा है।
इसके बाद आपको Appearance पर क्लिक करके Default Position में Top Left को सलेक्ट करिए ऐसा करने से आपकी पोस्ट में Star Rating टॉप पर दिखाई देगा। जिस तरह आपको यहाँ क्लिक करके दिख रहा है। तो आप इस तरह बहुत ही आराम से अपनी हर पोस्ट में Star Rating का इस्तेमाल कर सकते हो।
What's Your Reaction?