Post Office Senior Citizen Yojana ki Jankari
2024 Post Office Senior Citizen Yojana ki Jankari : Welcome to my Latest Post Office Senior Citizen Yojana Article.
2024 Post Office Senior Citizen Yojana ki Jankari : Welcome to my Latest Post Office Senior Citizen Yojana Article. अगर आप सभी लोग Senior Citizen के लिए Post Office ki Senior Citizen Yojana की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो मेरा आज का ये आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को वरिष्ट नागरिक बचत स्कीम के बारे में बताने वाला हु। तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़िए मेरा ये आर्टिकल।
हम सभी लोग अपने भविष्य के लिए कुछ न कुछ निवेश की योजना बनाते रहते है। ताकि आगे जाकर हमे किसी भी तरह की कोई परेशानी हमारी जिंदगी में ना हो। और हम सभी लोग ऐसी जगह ही निवेश करना चाहते है। जहा हमे ज्यादा लाभ यानी ज्यादा इनकम प्राप्त हो। तो अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाला हु। जहा आपको 5 साल की मेच्योरटी में 14 लाख रूपये तक मिल सकते है. इस स्कीम में आपको 7.4 % का Retarn मिलता है।
Post Office Senior Citizen Yojana ki Jankari
वेसे तो हम सभी के सामने बहुत सारे विकल्प होते है निवेश करने के लिए। लेकिन अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को Post Office Senior Citizen Yojana के बारे में बताने वाला हु। क्युकी पोस्ट office की योजना में निवेश करना एक बेहतरीन ओप्संस होता है। पोस्ट ऑफिस की योजना में निवेश करना सुरक्झित माना जाता है। अगर आप भी ज्यादा Return प्राप्त करने के लिए निवेश करने की सोच रहे है, तो पोस्ट office की योजना आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
अगर आप कम टाइम में ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हो। तो Post Office की Senior Citizen Yojana आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। जो आपको एक सुरक्षित निवेश का मोका देती है। Post Office Senior Citizen Yojana का शोर्ट name है SCSS. पोस्ट office की ये योजना Senior Citizen को ध्यान में रखकर बनाई गयी है। इस योजना में केवल 60 वर्ष के उपर के नागरिक ही खता खोल सकते है। और इस योजना में आप अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते हो। और कम से कम 1000 रूपये निवेश कर सकते हो।
Post Office Senior Citizen Yojana के अन्दर आपको 5 साल के भीतर 14 लाख या 15 लाख के आसपास की रकम मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको इस योजना के अन्दर एक साथ 10 लाख रूपये का निवेश करना होगा। इस योजना में एक साथ 10 लाख रूपये निवेश करने के बाद आपको 7.4 व्याज दर पर 14,28,964 रूपये मिलेंगे। यानी पास के भीतर आपको 14,28,964 रूपये मिलेंगे।
Post Office Senior Citizen Yojana
5 साल पूरा होने के बाद अगर आपको Post Office Senior Citizen Yojana से फायदा मिलता है। और आप उसे आगे भी जारी रखना चाहते हो, तो आप इस योजना को 3 साल के लिए और बढा सकते हो। इस योजना को 3 साल के लिए बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट office में जाकर आवेदन करना होगा। अगर आप इस plan में निवेश करना चाहते हो, तो आप पोस्ट Office जाकर इसका अकाउंट ओपन करवा सकते हो।
इस Post Office Senior Citizen Yojana की सबसे अच्छी बात ये भी । है की इसमें आपको 80 सी के तहत छुट मिल जाती है। तो जो लोग कुछ ऐसा plan सर्च कर रहे है, जिसमे उनको Tex में छुट मिल जाये। तो उन लोगो के लिए भी ये plan एक बेस्ट plan हो सकता है। इस Post Office Senior Citizen Yojana में निवेश करके आपको अच्छा खासा रिटर्न बहुत ही कम समय में मिल जाता है।
मुझे उम्मीद है आप सभी को मेरा आज का ये Post Office Senior Citizen Yojana ki Jankari आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा। और आप में से बहुत से लोग इसमें निवेश जरुर करेंगे। आगे भी आप लोगो के लिए निवेश से जुड़े आर्टिकल लाता रहूँगा। ताकि आप सही जगह अपने पैसा के निवेश करके अच्छा ख़ासा रिटर्न प्राप्त कर सको।
What's Your Reaction?