Health ID Card Online Apply Kaise Kare
Health ID Card Kya hai or Ise Kaise Online Apply Kare, Health ID Card Online Download Kaise Kare. इन सभी टोपिक की जानकारी आपको मेरे आज के इस आर्टिकल के.
Health ID Card Kya hai or Ise Kaise Online Apply Kare, Health ID Card Online Download Kaise Kare. इन सभी टोपिक की जानकारी आपको मेरे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली है.
हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा Health ID Card के रूप में एक डिजिटल हेल्थ नंबर हम सभी लोगो के लिए लौंच किया है. इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड को एक ही पेत्फोर्म पर डिजिटल रूप में रख सकते है. इस नयी सर्विस को नाम दिया गया है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन.
Health ID Card क्या है?
Health ID Card एक तरह का डिजिटल हेल्थ कार्ड है. जिस तरह आपके पास आधार कार्ड है और उसमे आपको एक नंबर मिलता है. यानी की आधार नंबर. ठीक इसी तरह आपको Health ID Card के अन्दर एक यूनिक नम्बर मिलता है. और साथ ही एक ID भी मिलती है. जिस तरह आपकी UPI होती है. ठीक उसी तरह इसकी अपनी id होती है.
Health ID Card उन सभी लोगो के लिए बहुत काम का साबित होने वाला है. जो लोग अलग अलग डॉक्टर से अलग अलग इलाज करवाते है. और उनके पास हर इलाज से जुड़े कागज जमा होते रहते है. फिर हमे उन कागज को संभालकर रखना होता है.
जब भी हम किसी बीमारी का इलाज करवाने किसी डॉक्टर के पास जाते है तो उस डॉक्टर द्वारा हमारे अलग अलग तरह के टेस्ट किये जाते है. और इन सभी टेस्ट का रिकॉर्ड हमे संभालकर रखना पड़ता है. लेकिन अब आपको इन सभी टेस्ट का रिकॉर्ड रखने की जरूरत नहीं है.
इस Health ID Card के अन्दर आपके द्वारा किय गये सभी टेस्ट का रिकॉर्ड होगा. जब भी आप किसी भी डॉक्टर के पास अपना इलाज करवाने जायेंगे. तो आपको केवल अपना Health ID Card साथ रखना है. आपके हेल्थ id कार्ड से डॉक्टर आपके सभी रिकॉर्ड को देख लेगा. और आपको कोई अलग से टेस्ट करवाना नहीं पड़ेगा.
Health ID Card और Arusman Card में क्या अंतर है?
उपर आने Health ID Card के बारे में जाना. अब आपके मन में विचार आ रहा होगा कि हमने तो अपना आयुष्मान कार्ड भी बनाया हुवा है. तो फिर हम इसे क्यों बनाये. तो मैं आपको बताना चाहूँगा हेल्थ आईडी कार्ड और आयुष्मान कार्ड दोनों अलग अलग कार्ड है.
आयुष्मान कार्ड के द्वारा आपके परिवार को सरकार की तरफ से 5 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा मिलती है. यानी आप किसी भी हॉस्पिटल से अपना इलाज मुफ्त करवा सकते हो. और हेल्थ आईडी कार्ड के द्वारा आपको अपने रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में save रखने का मोका मिलता है.
Health ID Card Online Apply Kaise Kare?
अगर आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते है तो उसे आप ऑनलाइन बहुत ही आराम से बना सकते है. आपको केवल अपने आधार नंबर की जरूरत है. अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप Mobile नंबर के द्वारा भी अपना हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते है. निचे दिए गये step को देखिये.
- Health id card बनाने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके इसकी ओफ्फिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट ओपन होने में बाद आपको Create Your Health ID Card वाले बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Generate Your Health ID Via Aadhaar वाले ओपेसंस पर क्लिक कर देना है.
- अगर आपके पास आधार नहीं तो आपको निचे मोबाइल वाला विकल्प भी मिल जायेगा.
- Generate via Aadhaar वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार Number डालकर I agree वाले ओप्संस को सलेक्ट करके Submit पर क्लिक कर देना है.
- Submit पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. उसे डालकर Generate Your Health ID पर क्लिक करिए.
- अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी. अब आपको अपना एक यूनिक आईडी बनानी होगा. आप अपनी पसंद की आईडी बनाकर save बटन पर क्लिक कर दीजिये .
इतना करते ही आपका हेल्थ आईडी कार्ड बन जायेगा जिसे आप बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है.
हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के पुरे प्रोसेस को आप निचे दिए गये विडियो में भी देख सकते है. और आईडी कार्ड बनाने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट किस तरह अपलोड करने है. इसकी जानकारी भी आपको निचे दिए गये विडियो में मिल जाएगी.
इन्हें भी पढ़िए
What's Your Reaction?