Phool or Char Mandir ki Paheli | फूल की संख्या बताइए

एक गाव में चार मंदिर है। और राम को चारो मंदिर में 16 - 16 फूल  चढाने है। लेकिन उसे फूल को प्रत्येक मंदिर में चढाने से पहले मंदिर की पास बहती नदी में धोना है।

Jun 9, 2025 - 14:17
 0  1

1. फूल की संख्या बताइए

एक गाव में चार मंदिर है। और राम को चारो मंदिर में 16 - 16 फूल  चढाने है। लेकिन उसे फूल को प्रत्येक मंदिर में चढाने से पहले मंदिर की पास बहती नदी में धोना है। नदी मी फूल धोने पर दुगने हो जाते है। उदाहरण के लिए आपके पास 16 फूल है और आप उसे नदी में धोओगे तो आपके 16 फूल 32 हो जायेंगे। 

अब इन 32 फूल में से 16 फूल एक मंदिर में चढाने के बाद बाकी बचे 16 फूल को दुबारा धोएँगे तो फूल फिर से 32 हो जायेंगे। उन्हें फिर से आपको दुसरे मंदिर में चढ़ाना होगा। इस तरह राम को चारो मंदिर में 16 - 16 फूल चढाने है। 

तो अब आप राम की सहयता करिए आप बताइए राम को माली से कितने फूल लेकर आने होंगे। ताकि कोई फूल बचे नहीं और चारो मंदिर में बराबर बराबर 16 - 16 फूल चढ़ जाये।        

फूल की संख्या बताइए
इस सवाल का जवाब देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0