Latest LIC Pension Plan मिलेगा हर साल एक लाख रूपये

Latest LIC Pension Plan. अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद एक ऐसे प्लान के बारे में सोच रहे हैं। जहां आपको एक लाख से ज्यादा की पेंशन हर साल मिले। तो मेरा यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए है।

Jul 31, 2024 - 08:00
Jul 31, 2024 - 07:49
 0
Latest LIC Pension Plan मिलेगा हर साल एक लाख रूपये
Latest LIC Pension Plan

Latest LIC Pension Plan. अगर आप अपनी रिटायरमेंट के बाद एक ऐसे प्लान के बारे में सोच रहे हैं। जहां आपको एक लाख से ज्यादा की पेंशन हर साल मिले। तो मेरा यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए है। आज मैं आपको एलआईसी की ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाला हूं। जिसमें इन्वेस्टमेंट करके आप रिटायरमेंट के बाद हर साल ₹100000 की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।  

Latest LIC Pension Plan

हम में से हर कोई अपनी कमाई का कुछ ना कुछ हिस्सा इन्वेस्टमेंट करना चाहता है। और वह चाहता है कि यह जो इन्वेस्टमेंट हो वह उसकी रिटायरमेंट के बाद आने वाली दिक्कत हो को दूर करने के लिए उसे अच्छा खासा पैसा मिले। तो इस परेशानी को दूर करने के लिए हमारे देश की सबसे बड़ी भारतीय कंपनी एलआईसी की ओर से कई ऑफर प्लान दिए जा रहे हैं। जो आपको जिंदगी भर पेंशन की गारंटी देते हैं।

वेसे तो LIC के बहुत से प्लान है, लेकिन यहां में आपको एक लेटेस्ट पापुलर स्कीम के बारे में बताने वाला हूं। जो कि एलआईसी की (New Jeevan Shanti Plan) नई जीवन शांति पॉलिसी के नाम से आती है। इस पॉलिसी को अगर आप लेते हैं तो आपको एक ही बार इसमें पैसा लगाना है। और एक बार पैसा लगाने के बाद आप जिंदगी भर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। 

जिंदगी भर की पेंशन की गारंटी वाला लिक प्लान 

अपने इस आर्टिकल के द्वारा में आपको जिस एलआईसी (LIC) की पेंशन पॉलिसी के बारे में बता रहा हूं। उस पॉलिसी में 30 साल से लेकर 70 साल तक के लोग ही निवेश  कर सकते हैं। यानी जिनकी उम्र 30 साल से लेकर 70 साल तक की होगी। स्कीम में आपको गारंटी गारंटी पेंशन के साथ तमाम तरह के और भी बेनिफिट्स मिलते हैं। इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन होते हैं। जिसमें पहला ऑप्शन होता है (Deferred Annuity for Single Life) डिफॉल्ट अनन्युटी का सिंगल लाइफ, और दूसरा ऑप्शन आपको इसमें मिलता है (Deferred Annuity for Joint Life) डिफॉल्ट यूनिटी का जॉइंट लाइफ। यानी आप चाहे तो सिंगल प्लान में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन चुन सकते हैं।  

इस तरह होगी हर साल एक इस तरह मिलेगी हर साल एक लाख रुपए कीपेंशन 

मैं आपको बताना चाहूंगा एलआईसी की इस New Jeevan Shanti Plan में अगर आप One Time निवेश करते हैं। तो निवेश करने के बाद आपको कैसे ₹100000 सालाना पेंशन मिल सकती है। तो जैसा की पेंशन प्लान में बताया गया कि एक यूनिटी प्लान है। और इसे खरीदने के साथ आप इसके अंदर अपनी पेंशन की लिमिट फिक्स कर सकते हैं। आपके द्वारा फिक्स की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर मिलती रहेगी। और इसके साथ-साथ आपके निवेश पर शानदार ब्याज भी मिलता है।  

अगर किसी व्यक्ति की उम्र 55 साल है तो वह इस New Jeevan Shanti Plan को खरीदते समय 11 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट करता है। यानी 55 साल की उम्र वाले व्यक्तियों को इसके अंदर 11 लख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। और फिर 5 साल के लिए इन 11 लाख को होल्ड करना होगा। और 60 साल के बाद हर साल 10,2850 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी।  अगर आप चाहे तो इसे हर 6 महीने में ले सकते हैं।  

अगर मैं बात करूं कैलकुलेशन के आधार पर तो 11 लख रुपए के वन टाइम निवेश पर आपको सालाना पेंशन ₹100000 से ज्यादा बनती है। और वहीं अगर आप 6 महीने में इसे लेना चाहते हैं तो फिर 50305 रुपए होंगे। हर महीने की पेंशन की गणना करें तो इसमें निवेश पर हर महीने के लिए आपको ₹8217 की पेंशन पक्की हो जाएगी।  

पेंशन के साथ मिलेंगे एक्स्ट्रा बेनिफिट भी 

जैसा कि मैंने आपके ऊपर बताया था कि एलआईसी की इस न्यू जीवन शांतियोजना में आपको गारंटी पेंशन के साथ अन्य बेनिफिट मिलते हैं। तो इसमें आपको डेट के बाद का बेनिफिट भी मिलता है। यदि पालिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारा की मृत्यु हो जाती है। तो उसके खाते में पूरी जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। 11 लख रुपए की राशी पर नॉमिनी को मिलने वाली रकम 12 लाख ₹10000 होगी।

इस Latest LIC Pension पॉलिसी की सबसे अच्छी बात है कि आप इस प्लान को कभी भी सिलेंडर कर सकते हैं। और इसमें 15 लख रुपए का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। जबकि इसमें कोई अधिकतम सीमा नहीं है। तो आप LIC लिक की इस पेंशन पॉलिसी को लेकर अपनी 60 साल की उम्र के बाद की टेंशन को अभी से सेव कर सकते हैं। LIC की इस पालसी को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हो। इस Latest LIC Pension Plan से जुडी पूरी जानकारी के लिए  (Click Now) यहाँ क्लिक करिए।   

LIC Latest Plan Click Now

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.