All Ekadashi Vrat Dates List | 2025 की सभी एकादशी व्रत की तारीख

All Ekadashi Vrat dates List. 2025 की सभी एकादशी व्रत की तारीख। हमारे हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही खास महत्व होता है एकादशी व्रत साल में 24 बार  पड़ती है। जबकि महीने में दो बार एकादशी का व्रत पड़ता है। इन सभी एकादशियों का अपना अलग-अलग महत्व होता है।

Dec 3, 2024 - 08:00
Dec 29, 2024 - 07:48
 0
All Ekadashi Vrat Dates List | 2025 की सभी एकादशी व्रत की तारीख
All Ekadashi Vrat Dates List

All Ekadashi Vrat dates List. 2025 की सभी एकादशी व्रत की तारीख। हमारे हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही खास महत्व होता है एकादशी व्रत साल में 24 बार  पड़ती है। जबकि महीने में दो बार एकादशी का व्रत पड़ता है। इन सभी एकादशियों का अपना अलग-अलग महत्व होता है। एकादशी का व्रत श्री हरि अर्थात भगवान विष्णु के लिए रखा जाता है। और मान्यता यह है कि इस व्रत को रखने से भगवान श्री हरि के साथ माता लक्ष्मी जी की भी विशेष कृपया भक्तों को मिलती है।  

एकादशी व्रत रखने का क्या महत्व है 

हमारे शास्त्रों पुराणों के अनुसार एकादशी को हरी दिन और हरी प्रसार के नाम से भी जानते हैं। इस व्रत को हर कोई रख सकता है। एकादशी का व्रत वैदिक कर्मकांड से भी अधिक फलदाई माना गया है। इस व्रत की एक मान्यता यह भी है कि इससे पूर्वज या पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। स्कन्द पुराण में एकादशी व्रत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है। आप चाहे तो स्कन्द पुराण में एकादशी व्रत की मे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

एकादशी व्रत के नियम क्या-क्या होते हैं 

एकादशी व्रत करने के नियम कठोर होते हैं। व्रत करने वाले व्यक्ति को एकादशी तिथि के पहले सुर्दय से लेकर एकादशी के अगले सूर्य उदय तक व्रत रखना होता है। यह व्रत महिला पुरुष के अलावा तीसरे लिंग के लोग भी अपनी इच्छा से रख सकते हैं। एकादशी व्रत करने की कुछ नियम मैं आपको नीचे बता देता हूं। 

  1. एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति को दसवीं के दिन व्रत शुरू करना चाहिए।  
  2. एकादशी के दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद श्री हरि की पूजा करनी चाहिए।  
  3. दशमी तिथि के दिन बिना नमक का भोजन ग्रहण करना चाहिए।  
  4. व्रत के दिन काम से कम बातचीत करें और मन में विष्णु भगवान के मंत्रो का जाप करें।  
  5. व्रत के दौरान ताजा फल, चीनी कद्दू का आटा से बने खाना, नारियल, जैतून, अदरक, काली मिर्च, सिंधा नमक, आलू, साबूदाना आदि का भोजन ग्रहण कर सकते हैं। इस दिन गेहू से बने खाना को नहीं खाना चाहिए। 

जैसा कि मैंने आपको बताया हर साल एकादशी का व्रत साल में 24 बार आता है। और महीने में डॉ बार आता है। ओ निचे मैं आप सभी को Year 2025 की All Ekadashi Vrat dates List दे रहा हु। ताकि आपको एकादशी की सभी तारीख का सही ज्ञान हो सके।      

2025 की सभी एकादशी व्रत की तारीख

Ekadashi Vrat Dates List 2025
Ekadashi Name Date Day
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत  10 जनवरी 2025 शुकवार 
षटतिला एकादशी व्रत  25 जनवरी 2025 शनिवार 
जय एकादशी व्रत  8 फरवरी 2025 शनिवार 
विजया एकादशी व्रत  24 फरवरी 2025 सोमवार 
आमला एकादशी व्रत  10 मार्च 2025 सोमवार
पापमोचनी एकादशी व्रत  25 मार्च 2025 मंगलवार
कामदा एकादशी व्रत  8 अप्रैल 2025 मंगलवार
बरुथिनी एकादशी व्रत  24 अप्रैल 2025 वीरवार 
मोहिनी एकादशी व्रत  8 मई 2025 मंगलवार
अपरा एकादशी व्रत  23 मई 2025 शुकवार 
निर्जला एकादशी व्रत  6 जून 2025 शुकवार 
योगिनी एकादशी व्रत  22 जून 2025 रविवार 
देवशयनी एकादशी व्रत  6 जुलाई 2025 रविवार 
कामिका एकादशी व्रत  21 जुलाई 2025 सोमवार
पवित्रा एकादशी व्रत  5 अगस्त 2025 मंगलवार
अजा एकादशी व्रत  19 अगस्त 2025 मंगलवार
जलझूलनी एकादशी व्रत  3 सितम्बर 2025 बुधवार
इंदिरा एकादशी व्रत  17 सितम्बर 2025 बुधवार 
पापाकुंशा एकादशी व्रत  3 अक्टूबर 2025 शुकवार 
रमा एकादशी व्रत  17 अक्टूबर 2025 शुकवार 
देव प्रबोधनी एकादशी व्रत  2 नवम्बर 2025 रविवार 
उत्पन्ना एकादशी व्रत  15 नवम्बर 2025 शनिवार 
मोक्षदा एकादशी व्रत  1 दिसम्बर 2025 सोमवार
सफला एकादशी व्रत  15 दिसम्बर 2025 सोमवार
पुत्रदा एकादशी व्रत  30 दिसम्बर 2025 मंगलवार 

उपर मैंने आपको All Ekadashi Vrat dates List की सभी एकादशी व्रत की तारीख दिन के हिसाब से बता दी है। अब आप लोग बहुत ही आराम से एकादशी के सभी व्रत रख सकते हो।   

पूजा करने के जरुरी नियम 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.