9 Speed Up WordPress Tips in Hindi
Welcome to My Latest 9 Speed Up WordPress Tips in Hindi. आर्टिकल पढने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड भी 100% तेज हो जाएगी.
Welcome to My Latest 9 Speed Up WordPress Tips in Hindi. अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है, तो आप लोगो को इस आर्टिकल को जरुर रीड करना चाहिए। आर्टिकल पढने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड भी 100% तेज हो जाएगी।
आज के टाइम में Speed Up WordPress वेबसाइट होना बहुत ज्यादा जरुरी है। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड नहीं तो यकीन मानिये आपको बहुत ही कम ट्रेफिक मिलेगा। इसके साथ ही आपकी वेबसाइट की Rank भी गिर जाएगी। अपनी आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को 9 Speed Up WordPress Tips ki Jankari Hindi में देने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट कर सकते है।
How to Check WordPress Website Speed?
सबसे पहले तो आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड चेक करनी पड़ेगी। कि आखिर किस वजह से आपकी Website की स्पीड कम है। वेबसाइट की स्पीड कम होने के अलग अलग कारण होंते है। आप यहाँ क्लिक करके अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते है।
9 Speed Up WordPress Tips in Hindi
अब मैं आपको निचे उन Speed Up WordPress Tips के बारे में बताता हु। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बहुत ही सही तरीके से फ़ास्ट कर सकते हो। और अपनी वेबसाइट की रैंक को भी सही कर सकते हो।
1 . Use Fast Hosting Server
Speed Up WordPress Tips में सबसे पहला स्टेप आपकी होस्टिंग कम्पनी से जुड़ा है। अक्सर हम वेबसाइट बनाते टाइम ऐसी होस्टिंग वेबसाइट से होस्टिंग ले लेते है। जिनका Server बहुत ज्यादा slow होता है। और उनके सर्वर की वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड भी Slow हो जाती है।
तो जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाये तो एक Fast Server का ही इस्तेमाल करे। Fast Server low price की जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी। मैंने आपको उस होस्टिंग के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल मैं खुद करता हु।
2. Use Fast Loading Wordpress Themes
फ़ास्ट Server के साथ साथ आपको अपनी वेबसाइट में एक ऐसी थीम्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जो फ़ास्ट Loading thems हो। अगर हम लोग अपनी वेबसाइट को खुबसुरत बनाने के चक्कर में ऐसी थीम का इस्तेमाल करने लगते है. जिनका Loading टाइम बहुत ज्यादा होता है। जब आपकी Wordpress Themes का Loading टाइम ही ज्यादा होगा। तो आपकी वेबसाइट अपने आप ही Slow हो जाएगी। तो हमेशा एक ऐसी थीम चुनिए जिसका साइज़ भी कम हो और उसका लोडिंग टाइम भी फ़ास्ट हो। Fast Loading Wordpress Themes को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है।
3. Update Latest Virsion WordPress and PHP
वेबसाइट बनाने के बाद अक्सर हम लोग अपने वोWordpress को अपडेट नहीं रखते। इसके साथ साथ हम लोग PHP को अपडेट करने को लेकर भी ध्यान नहीं देते। तो अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट रखने के लिए आपको Wordpress को भी अपडेट रखना है। और साथ ही साथ PHP को भी अपडेट रखना है।
Wordpress को अपडेट करने के लिए आप Wordpress का एडमिन पेनल का इस्तेमाल कर सकते है। और PHP को अपडेट करने के लिए आप होस्टिंग के C पेनल का इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके Plugin के द्वारा भी PHP का Version चेक कर सकते है।
4. Remove Unnecessary Plugin
हम अक्सर अपनी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा Plugin का इस्तेमाल करते है। और कुछ Plugin तो ऐसे होते है, जिनका इस्तेमाल ना के बराबर होता है। और वो हमारी वेबसाइट में पड़े रहते है। ज्यादा Plugin का इस्तेमाल करने से हमारी वेबसाइट की स्पीड भी बहुत ज्यादा Slow हो जाती है। अपनी वेबसाइट को स्पीड देने के लिए आप उन Unnecessary Plugin को Remove करिए जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हो। और कोसिस करिए आपकी वेबसाइट में कम से कम Plugin हो।
5. Minification HTML, CSS, and JAVA Script Scripts
वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करने में Minification का भी बहुत मेन रोल होता है। आपको टाइम टाइम पर HTML, CSS, and JAVA Script Scripts Minification करते रहना चाहिए. ताकि आपकी वेबसाइट की स्पीड सही रहे। Wordpress को Minification करने के लिए आप Check Plugin का इस्तेमाल कर सकते है. जैसे कि W3 Total Cache and Autoptimize Plugin.
6. Enable Gzip Compression
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो आपको अपनी वेबसाइट पर Gzip Compression को जरुर Enable करना चाहिए। Gzip Compression Enable करने से आपकी वेबसाइट की Loading Speed पर कमाल का फर्क पड़ता है। वर्डप्रेस पर Gzip Compression किस तरह Enable किया जाता है, उस से जुडी पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी।
7. Optimizing Images
वेबसाइट की Loading Speed को फ़ास्ट बनाने में आपकी वेबसाइट पर मोजूद Images भी मेन रोल अदा करती है। हम में से बहुत से लोग अपनी वेबसाइट पर बड़े साइज़ की इमेज अपलोड कर देते है। जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है। आप जो भी Images अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हो तो कोसिस करिए उसका साइज़ कम से कम हो। वर्डप्रेस की वेबसाइट पर मोजूद Images Optimizing किस तरह की जाती है उस से जुदा आर्टिकल आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है।
8. Optimizing Database
Optimizing Images की तरह आपको टाइम टाइम पर अपनी वेबसाइट के database को भी Optimizing करते रहना चाहिए। क्युकी जैसे जैसे हम अपनी वेबसाइट पर काम करते है वेसे वेसे कुछ फाइल हमारे database में जमा होती रहती है। तो इसलिए हमे Database Optimizing करना चाहिए।
Database Optimizing करने के लिए आप WP- Optimizing Plugin का इस्तेमाल कर सकते है।
9. USE CDN
CDN (Content Delivery Network) यह एक ऐसा नेटवर्क है, जिसका इस्तेमाल करके भी आपकी वेबसाइट की स्पीड पर फर्क पड़ता है। यानी कि अगर आप CDN का इस्तेमाल करते है, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड में कमाल की तेजी आ जाती है।
आप यहाँ क्लिक करके cloudflare के द्वारा CDN का इस्तेमाल कर सकते है। मैं खुद अपनी वेबसाइट पर Cloudflare का इस्तेमाल करता हु।
मेरे इस 9 Speed Up WordPress Tips in Hindi आर्टिकल के द्वारा जो टिप्स आप लोगो के लिए दिए गये है, उनका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को जरुर फ़ास्ट कर सकते है। अगर आपको Wordpress से जुडी किसी भी तरह की कोई समस्या आये, तो आप निसंकोज मुझे 7060830844 पर कॉल कर सकते हो।
What's Your Reaction?