jeevan Bima Policy ka chayan kaise kare
jeevan Bima Policy ka chayan kaise kare ये सवाल आजकल सभी के मन में जरूरत आता होगा. मेरा आज का ये आर्टिकल jeevan Bima Policy से ही जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं.
jeevan Bima Policy ka chayan kaise kare
jeevan Bima Policy ka chayan kaise kare ये सवाल आजकल सभी के मन में जरूरत आता होगा। मेरा आज का ये आर्टिकल jeevan Bima Policy से ही जुड़ा है। जिसके माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हु। कि आप jeevan Bima Policy ka chayan kaise कर सकते है।
इस कोरोना काल की वजह से हमारी जिंदगी में बहुत से बदलाव हुवे है। कोरोना की वजह से lockdown जैसे दिन भी हम सभी को देखने को मिले। और इस कोरोना काल में मार्किट भी बहुत ज्यादा निचे चला गया था। जिसकी वजह से जिन लोगो ने मार्किट में पैसा गन्य था। उन्हें बहुत ज्यादा नुक्सान उस टाइम देखने को मिला। हर कोई अलग अलग तरीके से निवेस करके कमाई करना चाहते है। अपने आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे jeevan Bima Policy की।
lockdown के दौरान संजय ने पाया कि वे साल भर के 5 जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए ₹80000 का प्रीमियम भरते हैं। जबकि आश्चर्यजनक रूप से इन सभी पॉलिसियों से उन्हें ₹30000 से भी कम की राशि मिलनी है। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका इंश्योरेंस कवर इतना कम क्यों है। 35 साल के संजय इस समस्या का सामना कर रहे हैं वे अनेक भारतीय की समस्या है, जो आंख बंद करके एक के बाद एक जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करते जाते हैं।
जीवन बीमा के अन्दर आपको अलग अलग तरह की jeevan Bima Policy मिल जाती है। प्रत्येक जीवन बीमा पॉलिसी अलग तरह के उद्देश्यों की पूर्ति करती है। इसलिए यह है जानना बहुत जरूरी है कि हर jeevan Bima Policy किस तरह काम करती है। और आप उससे किस तरह लाभ प्राप्त कर सकते है।
jeevan Bima Policy Kya Hai?
जीवन बीमा हमारी मृत्यु के जोखिम के खिलाफ एक वित्तीय कवच है। आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के संरक्षण के लिए जिए यह जरूरी निवेश है। यह आपके भविष्य के वित्तीय लक्षण के लिए एक पूरक का काम कर सकता है। और जब आप हम लोग घर बनाने के लिए Home Loan जेसी लंबी अवधि का कर्ज लेते हैं। तब आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।
अगर आपकी असामान्य दुर्भाग्य जनक रूप से मृत्यु हो जाती है। तब इंश्योरेंस कवर से आपके द्वारा लिया गया कर्ज चुकाया जाता है। और इस तरह आपके परिवार पर वित्तीय दवाब नहीं पड़ता। जीवन बीमा आपके और बीमा कंपनी के बीच एक वैधानिक अनुबंध है। जिससे लिए आप समय समय पर भुगतान करते हैं। जिसके बदले में आपको अपने परिवार के खतरे के लिए इंश्योरेंस कवर मिलता है।
व्यापक तौर पर जीवन बीमा 3 तरह की होती हैं। एक वह जो जीवन के खतरे को कवर करती है। दूसरी भी है जो रिक्स कवर को सेविंग के साथ जोड़ती है। और तीसरी वो जो रिक्स कवर को निवेश के साथ मिलाती है। जो सबसे पहली jeevan Bima Policy है उसे टर्म इंश्योरेंस Policy कहते हैं। जिसका प्रीमियम कम होता है लेकिन उसका रिकवर ज्यादा होता है।
जो दुसरे नम्बर की Policy है इंडोमेंट और मनी बेक plan की तरह होती है। जिसमे हर साल तेय्सुदा राशि जुड़ जाती है। दूसरा की प्लांस और उसी प्रकार मनी बैक प्लांट की तरह होते हैं। जिससे हर बीते साल के साथ जुड़ जाती हैं। और तीसरी policy में रिस्क कवर और निवेश को मिलकर यूनिट लिंक्ड की तरह होती है। जो बजार के रिस्क से जुडी होती है। और इसमें वृद्धि की संभावना रहती है। इस तरह की policy में इंशोरेंस कवर कम होता है। और प्रीमियम की बड़ी राशी बचत और निवेश में चली जाती है।
कितनी जीवन बीमा पॉलिसी होनी चाहिए ?
अब बात आती है कि आखिर कितनी जीवन बीमा हमारे पास होनी चाहिए। अपने जीवन की कीमत आंक पाना हमारे लिए कठिन काम है। लेकिन अगर आप कोई पालिसी ले रहे है, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है अपने जीवन की कीमत आखिरी को ह्यूमन लाइफ कहते हैं। जीवन बीमा पॉलिसी इसी का इस्तेमाल कर एक फिक्स इंशोरेंस राशि तक पहुंचती है. जिसे एशयोर्ड सम बोलते है।
आपको कितनी एशयोर्ड राशि की jeevan Bima Policy करनी चाहिए इसको विस्तार से समझने के लिए आपको तीन step देखने होंगे।
सबसे पहला step आप आपकी संपत्ति के मूल्यों की गणना कीजिए। जितना भी आप कमाते है या कही आपने प्रोपर्टी में निवेश किया है या आपकी सम्पति या सोना जो भी आपका अपना है उसकी गणना करिए।
दूसरा step अगर आपने कही से कर्ज लिया है। तो उसका आकलन करे और बच्चों की शिक्षा व पति पत्नी के लिए रिटायरमेंट का फंड पर होने वाले खर्च का आकलन करे।
और तीसरा और लास्ट Step है बी ए यानी आपके जीवन की कवर की राशि।
हम सभी को jeevan Bima Policy वो लेनी चाहिए। जिसका लाइफ कवर ज्यादा हो। इस लिहाज से कम प्रीमियम और ज्यादा कवर वाली jeevan Bima Policy ही लेनी चाहिए। जिसे हम टर्म इंश्योरेंस कहते हैं जैसे 40 साल के एक व्यक्ति को 7500000 रुपए के टर्म इंश्योरेंस के लिए 1 साल में 15000 से ₹18000 का प्रीमियम भरना होगा।
What's Your Reaction?