Optimize WordPress Images Plugin ki Jankari
Optimize WordPress Images Plugin ki Jankari, WP Smush Plugin Installing Guide in Hindi, Optimize WordPress Images one click in Hindi.

2023 Optimize WordPress Images Plugin ki Jankari : Welcome to My Latest Optimize WordPress Images Plugin Article. क्या आपकी वेबसाइट पर मोजूद Images की वजह से आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है। क्या आप अपनी वेबसाइट कि स्पीड को तेज करना चाहते है। क्या आप अपनी वेबसाइट में मोजूद Images का size कम करना चाहते है। तो मेरा आज का आर्टिकल इसी Optimize WordPress Images Plugin ki Jankari से जुड़ा है।
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपनी नयी नयी वेबसाइट बनाई है। और वेबसाइट बनाने के कुछ टाइम टाइम बाद ही उनकी वेबसाइट की स्पीड कम हो गयी है। यानी उनकी वेबसाइट को लोड होने में बहुत ज्यादा टाइम लग रहा है। अधिकतर देखा गया है जब हम कोई नयी वेबसाइट बनाते है, तो उसमे हम फोटो भी अपलोड करते है। लेकिन हम उस फोटो का साइज़ कम नहीं करते।
Optimize WordPress Images Plugin ki Jankari
अगर आपकी वेबसाइट में मोजूद Images का साइज़ बड़ा है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ज्यादा कम हो सकती है। क्युकी जब वेबसाइट Load होती है तो उसमे मौजद इमेज ओपन होने में ज्यादा टाइम लगाती है। जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट की स्पीड भी कम हो जाती है। और वेबसाइट कि स्पीड कम होने से आपकी वेबसाइट का ट्रेफिक भी कम हो जाता है। साथ ही साथ वेबसाइट कि Rank भी गिर जाती है।
तो आपको टाइम टाइम पर अपनी वेबसाइट कि स्पीड को चेक करते रहना चाहिए। वेबसाइट की स्पीड किस तरह चेक कि जाती है। इस से जुड़ा एक आर्टिकल में पहले भी अपनी इस वेबसाइट पर दे चूका हु, जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो।
अपनी वेबसाइट की स्पीड तेज़ करने के लिए आपको Optimize WordPress Images Plugin की जरूरत भी पड़ेगी। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट में मोजूद उन इमेज का साइज़ कम कर सकते है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट कि स्पीड कम हो जाती है।
अपनी आज की post के माध्यम से मैं आपको जिस Optimize WordPress Images Plugin कि जानकारी देने वाला हु, उसका नाम WP Smush Plugin है। इस प्लगइन के द्वारा आप बहुत ही आराम से अपनी वेबसाइट में मोजूद सभी इमेज का साइज़ मात्र एक क्लिक करके कम कर सकते हो। और images का साइज़ कम होने से आपकी वेबसाइट कि स्पीड भी तेज हो जाएगी. यानी वो बहुत ही जल्दी ओपन हो जाएगी।
WP Smush Plugin Installing Guide in Hindi
WordPress में WP Smush Plugin install करने के लिए अपने एडमिन पेनल में लॉग इन करिए. उसके बाद Plugins पर क्लिक करके Add New पर क्लिक करिए फिर WP Smush Plugin को सर्च करिए। इस प्लगइन को आप यहाँ क्लिक करके भी देख सकते है। Plugin Install होने के बाद उसे Activate करिए। Optimize WordPress Images Plugin Activate होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Smush लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।
Smush plugin Configuring Setting in Hindi
Smush वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Auto Settings आ जाती है। जिन्हें आपको निचे दी गयी जानकारी के अनुसार सेट कर देना है।
Automatically smush my images on upload - यह विकल्प Automatically रूप से आपकी अपलोड की गई छवि और वर्डप्रेस द्वारा बनाई गई छवियों को Optimize करेगा।
Preserve image EXIF data - यदि आपको अपनी इमेज के बारे में जानकारी की आवश्यकता है। (उदाहरण के लिए समय और स्थान) तो आप इस विकल्प का चयन कर सकते हैं। ताकि Optimize प्रक्रिया के दौरान इसे हटाया न जाए। हालाँकि, ऐसी जानकारी अतिरिक्त स्थान लेती है, इसलिए यदि आपके लिए यह आवश्यक नहीं है, तो अपनी छवियों को बेहतर ढंग से Optimize करने के लिए इस विकल्प को disable कर दें।
Resize original images - यदि आप होस्टिंग में स्पेस बचाना चाहते हैं। और अपने सर्वर पर बड़े साइज़ की फोटो को संग्रहीत नहीं करना चाहते हैं। तो आप इस विकल्प का चयन कर सकते हैं। और कम से क साइज़ को सलेक्ट कर सकते हैं। यदि आपकी अपलोड की गई images आपके द्वारा दर्ज किए गए साइज़ से अधिक हो जाती है। तो इसका Automatically रूप से साइज़ बदल दिया जाएगा।
आपके द्वारा किए गए परिवर्तनों को Save करने के लिए सबसे नीचे अपडेट सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें। WP Smush Plugin आपकी सभी वर्तमान images की जांच करेगा, और उन्हें Optimize करेगा। एक बार ऐसा करने के बाद आपको एक confirmation message प्राप्त होगा। जिसमें कहा जाएगा कि सभी images को Optimize कर दिया गया है।
इसके आलावा आपको Lazy Load Settings को भी Enable कर देना है। यह भी एक बहुत जरुरी सेटिंग है जो कि आपकी वेबसाइट के लिए on होनी चाहिए।
बस, आपका Smush Optimize WordPress Images Plugin अब कॉन्फ़िगर हो गया है। और आपके द्वारा अपलोड की गई और भविष्य में अपलोड की जाने वाली सभी Images Automatically रूप से Optimize हो जाएंगी। यदि आप यह जांचना चाहते हैं कि इस प्लगइन द्वारा कितनी जगह बचाई गई है तो आप किसी भी अपलोड की गई Images को खोकर इसका साइज़ देख सकते है।
इस Optimize WordPress Images Plugin के साथ साथ आपको अपनी होस्टिंग पर भी विसेस ध्यान देना होगा। क्युकी अक्सर होस्टिंग कि वजह से भी हमारी वेबसाइट कि स्पीड slow हो जाती है। Low Price Fast Web Hosting को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो।
What's Your Reaction?






