Website ki Free Android App Kaise Banaye?

Kya aap WordPress Website ki Free Android App बनाना चाहते है, मैं आप सभी को Website ki Free Android App Kaise Banaye? की जानकारी हिंदी में देने वाला हु.

Dec 14, 2023 - 08:26
Dec 13, 2023 - 16:28
 0
Website ki Free Android App Kaise Banaye?
Website ki Free Android App Kaise Banaye

Kya aap WordPress Website ki Free Android App बनाना चाहते है। तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Website ki Free Android App Kaise Banaye? की जानकारी हिंदी में देने वाला हु। 

Website ki Free Android App Kaise Banaye

आजकल इन्टरनेट का जमाना है, और इस इन्टरनेट के जमाने में अलग अलग तरह की वेबसाइट हम लोगो के बिच मोजूद है। यानी हर टोपिक से जुडी जानकारी हमे इस इन्टरनेट की दुनिया में मिल जाती है। साथ साथ साथ इन वेबसाइट से जुडी Free Android App भी हमे मिल जाती है। 

Website ki Free Android App Kaise Banaye?

हरी वेबसाइट के लिए एक एंड्राइड एप्लीकेशन होना बहुत ज्यादा जरुरी है। क्युकी आजकल सबसे ज्यादा इन्टरनेट का इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन पर होता है। और अगर आपकी Website ki Free Android App है, तो यकीन मानिये आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक एप्लीकेशन के माध्यम से ही मिलने वाला है। वेसे तो Website ki Free Android App बनाने के लिए बहुत से विकल्प आप लोगो के पास मोजूद है। जैसे की आप एंड्राइड स्टूडियो के माध्यम से अपनी वेबसाइट की एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते हो। या फिर ऐसी बहुत सी वेबसाइट भी है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते हो। 

एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के बाद आपको उसे गूगल Play Store पर Upload करना होता है। और एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अपलोड करने के लिए आपको Google Play Store का अकाउंट खरीदना पड़ता है। जिसके लिए आपको $25 रूपये Pay करने होते है.

अगर केसा हो आपको Website ki Free Android App बनाने का मोका मिले। और जो यूजर आपकी वेबसाइट ओपन करे. वेबसाइट ओपन करते ही उसके सामने एंड्राइड एप्लीकेशन को install करने का मेसेज आ जाये। इसका में आपको एक एक्साम्पल दिखता हु। आप यहाँ क्लिक करके इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करिए। 

वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे निचे आपको Website ki Free Android App Install करने का मेसेज दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करके एंड्राइड एप्लीकेशन install कर सकते हो. जब एंड्राइड एप्लीकेशन आपके मोबाइल में install हो जाएगी। तो आप उसे ओपन करके देखिये। उसका इंटरफ़ेस एप्लीकेशन जैसा ही है। 

Website ki Free Android App Plugin

तो अपने आज के इस Website ki Free Android App Kaise Banaye? आर्टिकल के माध्यम से में आपको कुछ इसी तरह की एप्लीकेशन बनाना सिखाऊंगा। इस एप्लीकेशन को अपलोड करने के लिए आपको किसी Google Play Account की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वेबसाइट के लिए फ्री एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने का जो तरीका में आपको बताने वाला हु वो तरीका केवल आपकी WordPress वेबसाइट पर ही वर्क करेगी। क्युकी हम जो एप्लीकेशन बनाने वाले है उसके लिए हम एक Plugin का इस्तेमाल करेंगे। 

अगर आपकी WordPress पर वेबसाइट है और आप उसकी Plugin के माध्यम से एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना चाहते है। तो उस फीचर्स को बोला जाता है PWA. WordPress के अन्दर PWA एक ऐसा फीचर्स है। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से अपनी वेबसाइट की एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते है। 

PWA से जुड़े बहुत से Plugin आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे। लेकिन्याहा मैं आपको उसी Plugin के बारे में बताऊंगा, जिसका इस्तेमाल इस वेबसाइट पर किया गया है। मेरे द्वारा दिए गये Plugin का इस्तेमाल करने के बाद आपकी Website की स्पीड पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वर्ना बहुत से plugin ऐसे होते है जो आपकी वेबसाइट की स्पीड को Slow कर देते है। 

अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट की एप्लीकेशन बनाना चाहते है। तो आपको यहाँ क्लिक करके एक Plugin अपनी WordPress वेबसाइट में डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा। Plugin इंस्टाल होने के बाद इसी सेटिंग ओपन करिए। सेटिंग ओपन होने के बाद निचे बताये गयी सेटिंग के अनुसार इस plugin की सेटिंग्स करिए। 

  • Application Name - यहाँ आपको अपनी एप्लीकेशन का नाम लिखना है यानि अपनी वेबसाइट का नाम। 
  • Application Short Name - यहाँ आप application का शोर्ट नाम लिखिए। 
  • Description - यहाँ अपनी वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन लिखिए। 
  • Application Icon - यहाँ अपनी एप्लीकेशन का आइकॉन अपलोड करिए। 
  • Splash Screen Icon - यहाँ अपनी एप्लीकेशन के लिए Splash Screen Icon अपलोड करिए। 
  • Background Color- यहाँ अपनी एप्लीकेशन का Background Color सेट करिए। 
  • Theme Color - यहाँ अपनी एप्लीकेशन का Theme Color सेट करिए। 
  • Start Page - यहाँ आपको Home Page को सलेक्ट करना है। 
  • Orientation - इसमें आपको Portrait सलेक्ट करना है। 

यह सब सेटिंग करने के बाद Save Settings पर क्लिक कर दो। और एक बार अपने Cache plugin को चलाकर अपनी वेबसाइट को मोबाइल पर ओपन करिए। आपकी Website ki Free Android App बनकर तेयार है। बस आपको इतना ही करना है। 

Best Star Ratting Plugin ki Jankari

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.