Milk Modak Recipe in Hindi | दूध वाला मोदक बनाने की आसान विधि

Delicious Modak Recipe in Hindi | दूध वाला मोदक बनाने की आसान विधि। मोदड की जरूरत गणेश चतुर्थी पर सबसे ज्यादा होती है। क्युकी मोदक गणेश जी को सबसे ज्यादा पसंद है। इसलिए हर कोई गणेश चतुर्थी पर मोदक बनाना चाहता है। ताकि गणेश भगवान को भोग लगा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सके।

Sep 4, 2024 - 08:00
Sep 4, 2024 - 07:52
 0
Milk Modak Recipe in Hindi | दूध वाला मोदक बनाने की आसान विधि
Milk Modak Recipe in Hindi
Prep Time 5 min
Cook Time 10 min
Serving 1
Difficulty Easy

Milk Modak Recipe in Hindi

Delicious Modak Recipe in Hindi | दूध वाला मोदक बनाने की आसान विधि। मोदड की जरूरत गणेश चतुर्थी पर सबसे ज्यादा होती है। क्युकी मोदक गणेश जी को सबसे ज्यादा पसंद है। इसलिए हर कोई गणेश चतुर्थी पर मोदक बनाना चाहता है। ताकि गणेश भगवान को भोग लगा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सके।

अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को  मोदक बनाने की आसान विधि विस्तार से बताने वाला हु। ताकि आप लोग बहुत ही आराम से मेरे द्वारा दी जा रही Delicious Modak Recipe को पढ़कर आसन तरीके से मोदक बना सको।  

Ingredients

  • दूध 1.5 लीटर
  • चीनी 200 ग्राम
  • केसर
  • सुखा मेवा
  • सिल्वर वर्क

Directions

दूध वाला मोदक बनाने की आसान विधि

  • Milk Modak Recipe को अब हम बनाना सीखते है। 
  • स्वादिष्ट मोदक बनाने के लिए सबसे पहले किसी पैन में दूध को डालिए। और पैन को गेस चला कर उबालिए। 
  • दूध को जब तक उबालिए जब तक वो 1/3 जितना गाढ़ा न हो जाये। 
  • दूध गाढ़ा होने के बाद उसमे से 5 चमच्च दूध अलग से निकल कर उसमे केसर मिलाकर अलग से रख दीजिये। 
  • जब दूध एक तिहाई गाढ़ा हो जाये तब उसमे चीनी मिला दीजिये और केदार वाला दूध मिला कर् दूध को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये।   
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाये और पैन छोड़ने लगे तब गेस को बंद कर दीजिये। 
  • अब आपको यह पता करना होगा की जो आपने मिश्रण बनाया है वो ठीक बना है या नहीं। 
  • मिश्रण की जाच करने के लिए मिश्रण का एक छोटा हिस्सा ले और उसे बौल की तरह बनाये। अगर मिश्रण आपके हाथो में नहीं चिपकता इसका मतलब मिश्रण तेयार हो गया है। अगर यह चिपक रहा है तो आपको इसे और पकाना होगा। 
  • अब मोदक के मिश्रण को पैन सड़े निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दीजिये।     
  • अब एक मोदक का साचा ले और उसमे घी लगा कर चिकना कर लीजिये। 
  • अब मोदक के साचे में मोदक का मिश्रण भरकर मोदक बना लीजिये। मोदक के अन्दर आप सूखे मेवे भी रख सकते है। 
  • अब मोदक को पिसे और चांदी के वर्क से सजाइए और गणेश भगवन को भोग लगाइए। 
  • इस त्र्ढ़ आप बहुत ही आराम से दूध वाला मोदक बना सकते हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.