Landline Number Whatsapp Par Add Karne ki Jankari

Landline Number Whatsapp par add karne ki jankari hindi me, landline number whatsapp par kaese add kare, whatsapp tips for landline number in hindi.

Feb 24, 2024 - 14:30
Feb 24, 2024 - 14:30
 0
Landline Number Whatsapp Par Add Karne ki Jankari
Landline Number Whatsapp Par Add Karne ki Jankari

Landline Number Whatsapp पर किस तरह एड करेंगे, मेरी आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी को इसकी जानकारी मिलने वाली है। मेरी आज की यह पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है। जो अपने घर के या फिर ऑफिस के Landline नंबर को Whatsapp के साथ जोड़ना चाहते है। लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने लैंडलाइन नंबर को whatsapp पर किस तरह एड करे। तो चलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है, Landline Number Whatsapp Par Add Karne ki Jankari.

Landline Number Whatsapp Par Add Karne ki Jankari

Whatsapp के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे Whatsapp एक ऐसी Application है। जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है।  छोटा हो या बड़ा हर कोई इसका इस्तेमाल जरुर करता है। क्युकी चेटिंग के लिए इस से बेहतरीन Application कोई नहीं है, और Whatsapp भी हम लोगो के बिच कुछ ना कुछ नया अपडेट देता रहता है। ताकि हम सभी लोग इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे। जहा पहले यह केवल चेटिंग की एप्लीकेशन थी लेकिन बाद में इस Application में बहुत से ऐसे अपडेट किये गये जिसकी वजह से हर किसी ने इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया। 

Landline Number Whatsapp par Add Karne ki Jankari

जैसे की Whatsapp के अन्दर Voice call की सुविधा शुरू की गयी उसके बाद Video Call की सर्विस चालू की गयी। इसका इस्तेमाल आज के टाइम में Whatsapp का हर यूजर करता है। टाइम के साथ साथ और भी बदलाव Whatsapp के अन्दर हमे देखने को मिले जैसे की आप Whatsapp के माध्यम से Money का लेन देन भी कर सकते हो। और भी बहुत से अपडेट है जो Whatsapp पर आने बाकी है। खेर अपडेट का सिलसिला तो यु ही चलता रहेगा। अब हम बात करेंगे उन मेम्बर की जिनके पास Landline Number है और वो उसका इस्तेमाल Whatsapp पर करना चाहते है। 

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके अपने बिजनेस है, या फिर अपना ऑफिस है, या फिर Shop है और आपके पास लगा है एक लैंडलाइन नंबर। जो आप अपने हर ग्राहक को देते हो। और आप चाहते हो इसी Landline number का इस्तेमाल करके आप Whatsapp के माध्यम से सभी अपडेट अपने कस्टमर तक पंहुचा सको। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने लैंडलाइन नंबर को whatsapp पर कैसे एड करे। 

आपने कई बार Whatsapp पर अपना लैंडलाइन नंबर जोड़ने की कोसिस तो जरुर की होगी। लेकिन जब आप अपना लैंडलाइन नंबर एड करते होंगे तो वो उसे गलत बताता होगा। तो चलिए अब मैं आपको बताता हु कि आखिर आप अपने Landline Number का इस्तेमाल Whatsapp पर कैसे करेंगे। 

How to add Landline Number in Whatsapp

Landline Number को Whatsapp पर इस्तेमाल करने के लिए आपको Whatsapp Business App अपने मोबाइल में install करना होगा। क्युकी इसी के अन्दर आपका Landline number ऐड हो सकता है। Whatsapp Business app इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करिए। और कंट्री इंडिया को सलेक्ट करके अपना Landline Number STD code के साथ डालिए। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको कालिंग वाला विकल्प सलेक्ट करना होगा। कालिंग वाला विकल्प सलेक्ट करने के बाद आपके Landline नंबर पर call आएगी। उसी में आपको वेरिफिकेशन code सुनाई देगा। उस code को डालते ही आपका लैंडलाइन नंबर Whatsapp पर एक्टिवेट हो जाएगा। और आप अपने लैंडलाइन नंबर को Whatsapp पर भी इस्तेमाल कर पाओगे। 

तो देखा आपने कितना आसन था Landline Number Whatsapp par Add Karna. मुझे ऊमीद है मेरे आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद आप सभी लोग लैंडलाइन नंबर का whatsapp पर इस्तेमाल करना सीख गये होंगे। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में और भी नयी नयी जानकारियों के साथ। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.