Free Keyword Research Tool ki Jankari
Free keyword research tool ki jankari hindi me, Free research tool ki jankari, Free keyword research tool website ki jankari.

Free Keyword Research Tool के बारे में आप में से बहुत से लोग जरुर गूगल पर Search करते होंगे। क्युकी इन Keyword Research Free Tool के माध्यम से हमे कुछ ऐसे कीवर्ड सर्च करने का मोका मिलता है। जिसके माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा कमाई अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। तो चलिए इस टूल की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है। अपना आज का यह Article जिसका नाम है. Free Keyword Research Tool ki Jankari.
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनका अपना कोई Blog होगा, या फिर Wordpress पर उनकी कोई वेबसाइट होगी। और उनके ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से ही उनकी कमाई भी होती होगी। वेबसाइट और ब्लॉग के माध्यम से कुछ लोगो की कमाई अच्छी खासी होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर बहुत मेहनत करते है, लेकिन चाहकर भी वो उस से उतनी कमाई नहीं कर पाते जितनी कमाई और लोगो की होती है।
Free keyword research tool ki jankari
Blog और Website के माध्यम से ज्यादा कमाई करने के लिए जरुरी है। आप सही कीवर्ड पर काम करिए, क्युकी आपका Keyword High CPC वाला है तब ही आप उसके माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है। Low CPC Keyword आपको ज्यादा कमाई करने का मोका नहीं देते। सही Keyword के साथ साथ हमे उस कीवर्ड का search volume भी देखना होता है। क्युकी आजकल competition बहुत ज्यादा हो गया है। हर कोई Internet se kmaayi करना चाहता है, तो ऐसे में जरुरी है हम सही कीवर्ड का इस्तेमाल करे।
What is Keyword
अब बात करते है आखिर यह Keyword होता क्या है. तो मैं आप सभी को बताना चाहूँगा। Keyword हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ऐसे Impotent Word होते है जिंसकी वजह से Google जैसे Search इंजन को पता चलता है। कि हमारी वेबसाइट पर या हमारे ब्लॉग पर किस तरह की जानकारी दी हुई है। इन्ही Keyword की वजह से हमारी Website पर ट्रेफिक आता है। आप अपने Keyword को जितनी अच्छी तरह से लिखोगे उसी तरह से आपकी वेबसाइट पर तेफिक आएगा और आपकी कमाई होगी।
Keyword Research Free Tool Link
वेसे तो आपको बहुत से ऐसे Free keyword research tool online मिल जायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप एक High CPC Keyword को सर्च कर सकते है। आने वाले टाइम में मैं आप सभी को इन्ही टूल की जानकारी दूंगा। क्युकी एक ही पोस्ट के अन्दर मैं आपको सभी टूल की जानकारी नहीं दे पायूँगा। आज मैं आपको 2 ऐसी Website के बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आपको आपकी पसंद के यूनिक Keyword को Search कर सकते है। तो चलिए अब देखते है कि आखिर वो कोन से वेबसाइट है जिसके माध्यम से आपको कीवर्ड मिलेंगे।
Keyword keg नाम की यह वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है। जो आपको Keyword Find करने का मोका देती है। इस वेबसाइट पर आप यहाँ क्लिक करके जा सकते हो हलाकि यह एक Paid वेबसाइट है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल Free में भी कर सकते हो। आपको अपने ब्लॉग में जो भी टोपिक लिखना है, उस से जुड़ा Keyword आप इस वेबसाइट पर Search करिए। यह वेबसाइट आपको Countries, languages, API volume, के साथ साथ CPC, comp, value, OnPage Difficulty, offpage difficulty, SEO Difficulty, CTR scope, keyword power, Trend के आधार पर आपके Keyword को Search करके देता है। में अक्सर इसी टूल का इस्तेमाल करता हु. तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Best google chrome VPN Extension ki Jankari
Google Keyword Planner एक ऐसा Free Keyword Research tool है। जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इस Tool का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इसलिए किया जाता है, क्युकी यह Google का tool है और यह पूरी तरह से Free है। Google Keyword Planner को किस तरह इस्तेमाल किया जाता है इस से जुड़ा एक Article में अपने ब्लॉग पर दे चूका हु। जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो। अपने Article के माध्यम से मैंने Step by Step इस Tools को इस्तेमाल करने की जानकारी दी हुई है। तो आपको यह organic keyword research tool इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
मुझे उम्मीद है मेरा आज का यह Free keyword research tool ki jankari Article आप लोगो के लिए जरुर काम का साबित हुवा होगा। आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही Article लाता रहूँगा। आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का।
What's Your Reaction?






