Top 5 Telegram Bots ki Jankari | लेटेस्ट टेलीग्राम बूट्स की जानकारी

Welcome to My Latest Top 5 Telegram Bots ki Jankari. आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Top 5 Telegram Bots बताने वाला हु. जिसका इस्तेमाल करके आप बड़े.

Feb 28, 2024 - 08:00
Feb 28, 2024 - 08:00
 0
Top 5 Telegram Bots ki Jankari | लेटेस्ट टेलीग्राम बूट्स की जानकारी
Top 5 Telegram Bots ki Jankari

Welcome to My Latest Top 5 Telegram Bots ki Jankari. आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Top 5 Telegram Bots बताने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप बड़े बड़े काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो। तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिये मेरा ये आर्टिकल। 

Top 5 Telegram Bots ki Jankari

Telegram ने अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई हुई है। अपने फीचर्स के कारण ही ये अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देता है। और सबसे बड़ी टक्कर WhatsApp को मिल रही है। वेसे भी पिछले साल जब whatsapp का एक नया नियम निकला था। तब से ही लोगो ने व्हात्सप्प का इस्तेमाल कम करना शुरू कर दिया था। 

Top 5 Telegram Bots ki Jankari

Telegram का एक खास फीचर्स है, जो उसे सबसे अलग बनाता है। वो फीचर्स है Telegram Bots. टेलीग्राम के अन्दर Telegram Bots एसा फीचर्स है, जिसका इस्तेमाल करके आप बड़े बड़े काम मात्र एक क्लिक करके कर सकते हो। टेलीग्राम बोट्स एक लिखी लिखाई स्क्रिप्ट होती है। जो आपके बड़े बड़े काम को मात्र एक क्लिक करके कर देती है। और आपको अपने मोबाइल के अन्दर अलग अलग काम को करने के लिए अलग अलग एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। 

तो अपने इस आर्टिकल के माध्यम से में आपको Top 5 Telegram Bots ki Jankari दूंगा। लिंक नहीं दूंगा बल्कि आपको मेनुअल ही सर्च करना पड़ेगा। आप भले ही अब तक टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करते होंगे। लेकिन टेलीग्राम bots का फीचर्स देखने के बाद आप उसका इस्तेमाल जरुर करेंगे। 

Teligram - imageTotect_bot

अगर आप किसी इमेज में से टेक्स्ट कॉपी करना चाहते हो, तो ये काम आप Telegram Bots के माध्यम से बहुत ही आराम से कर सकते हो। बस आपको instagram एप्लीकेशन ओपन करने के बाद उसमे सबसे उपर दिए गये सर्च में आपको imageTotect_bot सर्च करना है। imageTotect_bot सर्च करते ही आपके सामने imageTotect_bot आ जायेगा। उस पर क्लीक करके स्टार्ट बटन पर क्लिक करिए। और किसी भी इमेज को इसमें सेंड करिए। इमेज सेंड होते ही उसका टेक्स्ट आपके सामने आ जायेगा। जिसे आप कॉपी करके कही भी पेस्ट कर सकते हो। 

Teligram - mp3toolsbot

क्या आप किसी MP3 फाइल को एडिट करना चाहते हो। या आप किसी विडियो को MP3 में कन्वर्ट करना चाहते हो। तो अगला Telegram Bots आप लोगो के लिए ही है।  बस आपको teligram एप्लीकेशन ओपन करने के बाद उसमे सबसे उपर दिए गये सर्च में आपको mp3toolsbot सर्च करना है। mp3toolsbot सर्च करते ही आपके सामने एक bots आ जायेगा। उसे ओपन करके स्टार्ट करिए. और किसी भी MP3 फाइल को इसमें सेंड करिए। 

ऐसा करते ही आपके सामने फाइल को एडिट करने का ओप्संस आ जायेगा। जिसे आप अपनी मर्जी से एडिट कर सकते हो। इसी तरह अगर आपको किसी विडियो को MP3 में कन्वर्ट करना हो। तो आपको विडियो इसमें सेंड करना है। और विडियो सेंड करते ही वो MP3 में कन्वर्ट हो जायेगा। 

Teligram - pdfbot

क्या आप अपने मोबाइल के माध्यम से किसी PDF फाइल को एडिट करना चाहते है. तो अगला Telegram Bots आप लोगो के लिए ही है. इस bots के द्वारा आप किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते हो. और किसी भी इमेज की पीडीऍफ़ फाइल बहुत ही आराम से बना सकते हो. बस आपको टेलीग्राम के सर्च बॉक्स में pdfbot लिखना होगा. और जो bots आये. उस पर क्लिक करके स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देना है. और जो भी पीडीऍफ़ फाइल आपको एडिट करनी है वो इसमें सेंड कर देनी है.

इस pdfbot में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते है जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हो.

Teligram - gamee

अगर आप अपने मोबाइल में गेम खेलना चाहते हो. और ये भी चाहते हो कि आपको किसी तरह की game वाली app अपने मोबाइल में istall ना करनी पड़े. तो आपको मेरा नंबर 4 का टेलीग्राम bots आप लोगो के लिए ही है. आपको टेलीग्राम में दिए गये सर्च बॉक्स में gamee सर्च करना है. और जो सबसे पहले सर्च में आये उसे ओपन करके स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देना है.

स्टार्ट होने के बाद आपके सामने बहुत सी केटगरी आ जाएगी. आपको जिस भी केटगरी के गेम खेलने है उसे सलेक्ट करिए. अब आपके सामने Solo या freind का विकल्प आएगा. आप किसी भी विकल्प पर क्लिक करिए. जिसे ही आप क्लिक करेंगे वो गेम आपके सामने ओपन हो जायेगा. जिसे आप बहुत ही आराम से खेल सकते हो.

Teligram - iPapkornBot

अगर आप टेलीग्राम के माध्यम से मूवीज डाउनलोड करना चाहते हो. तो मेरा लास्ट टेलीग्राम bots आप लोगो के लिए ही है. आपको तेल्ग्राम में जाकर iPapkornBot सर्च करना है. फिर इसे ओपन करके स्टार्ट पर क्लिक कर देना है. फिर आपके सामने चेनल ज्वाइन करने का विकल्प आएगा. उन्हें ज्वाइन करके इस bots में कोई भी मूवीज सर्च करिए. सर्च करते ही आपके सामने उसका लिंक आ जायेगा.

उपर दिए गये सभी Telegram Bots से पेले आपको टेलीग्राम सर्च बॉक्स में @ लिखना होगा. उसी के बाद आपके सामने ये सभी नोट्स आयेंगे. मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिए गये bots के फीचर्स को देखकर अब आप लोग भी टेलीग्राम का इस्तेमाल जरुर करेंगे. आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके मेरे टेलीग्राम चेनल पर भी जुड़ सकते है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.