Whatsapp Chat Hide Unhide Kaise Kare
whatsapp chat hide or unhide kaise kare, whatsapp secret chatting kaise kare, whatsapp contact ko kaise hide kare, all whatsapp chat hide kaise kare.
Welcome to My Latest Whatsapp Chat Hide Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आप सभी को Whatsapp के उस फीचर्स कि जानकारी देने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप Whatsapp कि किसी भी Chat को Hide और Unhide कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है। Whatsapp Chat Hide Unhide Kaise Kare.
Whatsapp के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। Whatsapp एक ऐसी Application है जिसका इस्तेमाल आज के टाइम में हर कोई करता है। चाहे आप किसी भी उम्र के हो आप सभी Whatsapp का इस्तेमाल जरुर करते होंगे। बहुत से लोग तो केवल टाइम पास करने के लिए भी Whatsapp का इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो अपनी पर्सनल बाते करने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते है। जैसे कि लड़का लडकी यानी boy friend और girl friend.
Whatsapp chat hide or unhide karne ki jankari
जो लोग किसी के साथ अपनी पर्सनल बाते Whatsapp के द्वारा करते है। वो लोग बिलकुल भी नहीं चाहते कि उनकी चेटिंग के बारे में किसी को पता चले। ऐसे में वो लोग Whatsapp पर lock लगा कर रखते है। लेकिन कुछ फेमली मेंबर ऐसे होते है जिनके कारण हमे अपने Whatsapp का lock ओपन करना पड़ता है। और लोग ओपन होते ही आपके द्वारा की गयी चेटिंग आपके फेमली मेम्बर को दिख जाती है। अगर कैसा हो जो आपकी परसनल चेटिंग है वो केवल आप ही को दिखाई दे। किसी और को Whatsapp ओपन करने के बाद भी दिखाई ना दे।
आप ऐसा बिलकुल कर सकते हो आप जिसे चाहे उसे बहुत ही आराम से Whatsapp के अन्दर Hide कर सकते हो। Whatsapp के अन्दर Whatsapp Chat Hide करने का एक ऐसा विकल्प मोजूद है। जिसके बारे में आप में से बहुत कम लोग जानते है। आप Whatsapp chat के साथ साथ अपने सभी Contect को भी Hide कर सकते हो।
Whatsapp Chat Hide Unhide Kaise Kare
चलिए अब देखते है कि आखिर हम Whatsapp Chat Hide किस तरह कर सकते है। मै आपको बताना चाहूँगा जो मैं आपको तरीका बता रहा हु वो Whatsapp के अन्दर ही मोजूद है। इसके लिए आपको किसी तीसरी App कि कोई भी जरूरत नहीं है। आपको अपने Whatsapp में मोजूद जिस कि भी Chat को Hide करना है। उसके Naam या Number के ऊपर क्लीक करके रखे। क्लिक करने पर आपको सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करके Lock Chat वाले विकल्प पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपका वो कांटेक्ट hide हो जायेगा और उस पर लॉक लग जायेगा। आपके द्वारा सलेक्ट किया number Hide हो जायेगा और साथ ही उसकी Chat भी Hide हो जाएगी।
अगर आप दुबारा से उस Number को Unhide करना चाहते है तो इसके लिए आपको Whatsapp के अन्दर स्क्रीन को उपर से निचे स्क्रोल करना होगा। स्क्रोल करते है आपके द्वारा Lock किया गया आइकॉन आपको दिख जायेगा। उस आइकॉन पर क्लिक करके आप उस नम्बर को देख सकते है। जो हाईड हुवा है। इस Whatsapp Chat Hide की पूरी setting को विस्तार से समझने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे द्वारा तेयार Video भी देख सकते है। जिसमे मैंने इस सेटिंग के बारे में विस्तार से बताया हुवा है।
तो उम्मीद है आप सभी के लिए मेरा आज का यह Whatsapp chat hide unhide kaise kare Article जरुर काम का साबित होगा। आगे भी आप सभी के लिए कुछ ऐसे ही काम कि जानकारी लाता रहूँगा। आप सभी मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करे मेरी आने वाली पोस्टो का।
What's Your Reaction?