Top 3 Government Yoga App ki Jankari
Top 3 Government Yoga App ki Jankari. Top Government Yoga App kon si hai. आज की भागदोड भरी जिंदगी में योग ना सिर्फ तनाव और अन्य परेशानियों से राहत दिलाता है.
Top 3 Government Yoga App ki Jankari. Top Government Yoga App kon si hai. आज की भागदोड भरी जिंदगी में योग ना सिर्फ तनाव और अन्य परेशानियों से राहत दिलाता है, बल्कि पुरे दिन तरोताजा भी रखता है. योग को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से सिख सकते हो.
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर आपको बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएगी. जिसका इस्तेमाल करके आप योग सिख सकते हो. आने वाली 21 जून को अंतराष्टिय योग दिवस है. योग हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है. तकनिकी की इस दुनिया में योग के अलग अलग आसनो को सिखने और अभ्यास करने के लिए जरुरी नहीं की आपको किसी योग केंद में जाना पड़े. बल्कि आप इस तकनिकी की दुनिया में अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ही योग की हर क्रिया अपने घर पर ही सिख सकते हो. अपने इस आर्टिकल के द्वारा में आप सभी को Government Yoga App dene waala hu.
Top 3 Government Yoga App ki Jankari
ये फिटनेस एप्लीकेशन आयुष मंत्रालय द्वारा लौंच की गयी है. इस Government Yoga App की सबसे अच्छी बात ये है कि इस एप्लीकेशन के अन्दर बिना साइन इन किये इस एप्लीकेशन के द्वारा निशुल्क योग सिख सकते हो. और योग करने के बाद अपने आप को फिट रख सकते हो. Yoga की ये एप्लीकेशन गूगल play store पर लाइव है. जिसे आप उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
इस एप्लीकेशन के अन्दर आपको 2 केटगरी मिलेगी. पहली केटगरी में आपको लर्निंग टेब मिलता है और दूसरी केटगरी आपको प्रेक्टिस टैब की मिलती है. लर्निंग टैब उन यूजर के लिए है. जो योग सिखने में बिलकुल नए है. इस केटगरी में अलग अलग आसन से जुड़े विडियो मिलेंगे. जिसे देखने के बाद आप बहुत ही आराम से योग सिख सकते हो. और प्रेक्टिस टैब उन लोगो के लिए है जिन्हें योग आता है लेकिन वो अभ्यास जारी रखना चाहते है.
इस एप्लीकेशन के अन्दर विडियो को डाउनलोड भी किआ जा सकता है. जिसे आप कभी भी ऑफलाइन बिना इन्टरनेट की मदद के देख सकते हो.
अगली Government Yoga App Y Break नाम की है. अगर आप काम के दोरान थका हुवा महसूस करते है, तो आयुष मंत्रालय की वाइ ब्रैक एप्लीकेशन आपको तनाव से बहार निकलने में आपकी मदद कर सकती है. इस एप्लीकेशन की अच्छी बात ये है कि इसमें मोजूद योग को आप अपने कार्य स्थल पर भी कर सकते हो. ये एप्लीकेशन आपको तरोताजा रखने में आपकी मदद करती है.
इस एप्लीकेशन में दिए गये योग को केवल 5 मिनट में भी किया जा सकता है. इस एप्लीकेशन के अन्दर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में विडियो मिल जायेंगे. जिसका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हो. ये एप्लीकेशन भी आपको Google Play Store पर निशुल्क मिल जाएगी. और इसका डाउनलोड लिंक आपको उपर मिल जायेगा.
Namaste Yoga - Government Yoga App
लास्ट Government Yoga App नमस्ते योग नाम की है. इसे भी आयुष मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. नमस्ते योग एप्लीकेशन की मदद से आप योग केंद्र और योग कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस एप्लीकेशन के अन्दर योगा ट्रेनर भी अपने आप को रजिस्टर कर सकते है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने आसपास योग क्लास को सर्च कर सकते हो.
यह देशभर में योग संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले योग कायेक्रम का विवरण प्रदान करता है. इन आयोजनों में पंजीकरण करने या इसमें शामिल होने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन लिंक की सुविधा भी होती है. इस एप्लीकेशन के अन्दर आपको सेलीब्रिटी के विडियो भी मिल जायेंगे. इस एप्लीकेशन को भी आप बहुत ही आराम से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक आपको उपर मिल जायेगा.
Latest GB WhatsApp Download karne ki jankari
What's Your Reaction?