Mobile Screenshot लेने का सबसे बेहतरीन तरीका
mobile screenshot step by step guide in hindi, Latest Mobile Screenshot Applicatin for android Mobile, screenshot best Application for mobile phone.
Welcome to My Latest Screenshot Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको बताने वाला हु कि आप किस तरह अपने Mobileका Screen shot बहुत ही आराम से ले सकते हो. मेरे आज के इस Article का टाइटल है. Mobile Screenshot लेने का सबसे बेहतरीन तरीका.
Mobile Screenshot के बारे में जानकारी
पोस्ट शुरू करने से पहले आइये जान लेते है आखिर Mobile Screenshot है क्या बला. और हमे इसकी जरूरत क्यों पड़ती है. स्क्रीन शॉट यानी मोबाइल पर दिख यही किसी भी शॉट को फोटो के रूप में save करना. मान लीजिये आपको अपने Whatsapp में से किसी की Chating का फोटो लेना हो तो आप क्या करोगे. आप केवल text को कॉपी कर सकते हो. लेकिन अगर पूरा text उस बन्दे के नाम के साथ चाहिए हो तो क्या करोगे.
Computer सीखे हिंदी में यहाँ क्लीक करके
text के साथ बन्दे का पूरा नाम लेने के लिए आपको मोबाइल पर दिख रहे डिस्प्ले का screenshot लेना पड़ेगा. स्क्रीनशॉट लेने के बाद ही आप उस बन्दे के Whatsapp मैसेज की चेटिंग को उसके नाम के साथ Save कर सकते हो. वेसे तो Mobile से स्क्रीनशॉट लेना बहुत आसान है. आजकल बहुत से ऐसे मोबाइल आ रहे जिनकी स्क्रीन पर हाथ फेलाने मात्र से ही पुरे मोबाइल की Screen केप्चर हो जाती है.
हर किसी में ऐसा फीचर्स मोजूद नहीं होता. लेकिन एक फीचर्स है जो लगभग सभी में होता है. वो फीचर्स होता है Volume - Key के साथ आपको Lock Key दबानी होती है. ऐसा करते ही आपके Mobile की Screen केप्चर हो जाती है. यानी जो भी आपको Screen पर दिखाई दे रहा है. उसकी फोटो खीचकर आपके Phone में Save हो जाती है.
यह तो एक Normal तरीका है किसी भी Mobile पर स्क्रीनशॉट लेने का. लेकिन अगर बिना इन दोनों बटनों का इस्तेमाल किये बिना मात्र Mobile को हिलाने मात्र से ही Screen केप्चर हो जाए तो केसा हो.
Mobile Screenshot Best App
ऐसा बिलकुल हो सकता है आप मात्र अपने मोबाइल को हिलाकर भी अपने मोबाइल पर स्क्रीनशॉट ले सकते है. यह ट्रिक उस टाइम बहुत काम की साबित होती है जब आपके मोबाइल में कोई एक बटन वर्क नहीं करता. वेसे Mobile को हिलाकर Screen शॉट लेने से आपको फायदा ही होगा. क्युकी ऐसा करने से आपके बटन खराब होने से बच सकते है. वर्ना अधिकतर ज्यादा Screenshot लेने की वजह से Mobile के बटन खराब होने का डर रहता है.
Mobile Recording करके YouTube पर लाखो कमाए यहाँ क्लीक करके
अब बात आती है आखिर मोबाइल को हिलाकर स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाये. मोबाइल को हिलाकर स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको एक Application अपने मोबाइल में इंस्टाल करनी पड़ेगी. उसी Application के द्वारा आप अपने Mobile को हिलाने मात्र से Screen शॉट ले सकते हो.
चलिए अब आपका ज्यादा टाइम नहीं लेते हुवे सीधे आपको उसी Application का लिंक देता हु. जिसके द्वारा आप हिलाने मात्र से Screen शॉट ले सकते है. आपको यहाँ क्लीक करके Screenshot Easy नाम से एक Application अपने मोबाइल में इंस्टाल करनी पड़ेगी. यह एक बहुत ही बेहतरीन Application है जिसका इस्तेमाल 10 Million यूजर कर रहे है.
Application इंस्टाल करने के बाद आप इसे ओपन करे और Shake वाले बटन को on करके Start Capture पर क्लीक कर दे. अब आप अपने मोबाइल को दाए बाए करे और चमत्कार देखे. मोबाइल स्क्रीन पर दिख रही screen Capture हो गयी होगी. आप इस तरह बहुत ही आराम से उस Phone पर भी Screen शॉट ले सकते है. जिनके साइड के बटन खराब होते है. यानी बिना कोई बटन दबा कर आप किसी भी मोबाइल पर मात्र मोबाइल हिलाकर Screenshot ले सकते है.
आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में. उम्मीद है मेरी आज का आर्टिकल Mobile Screenshot लेने का सबसे बेहतरीन तरीका आपको जरुर पसंद आया होगा. आगे भी आपके लिए ऐसे ही काम की Application लाता रहूँगा. आप मेरे Latest Article यहाँ क्लीक करके Mere Blog hindi tech guru पर भी पढ़ सकते हो.
What's Your Reaction?