Learn Photoshop Passport Size Photo Banaye
Hello Friends Welcome to My Latest Photoshop Tutorials in Hindi Article. अपने आज के इस Article में मैं आपको Passport Size Photo बनाना बताऊंगा. मेरे आज के इस.
Hello Friends Welcome to My Latest Photoshop Tutorials in Hindi Article. अपने आज के इस Article में मैं आपको Passport Size Photo बनाना बताऊंगा। मेरे आज के इस Article का टाइटल है। Learn Photoshop Passport Size Photo Banaye.
Learn Photoshop- Passport Size Photo के बारे में जाने
पासपोर्ट साइज़ फोटो के बारे में तो आप सभी को पता होगा. यह वो फोटो होती है। जिसकी हमे जरूरत उस टाइम होती है। जब कोई हम बैंक का या स्कूल, कॉलेज या कोई भी document कही भरते है। तो अपनी पहचान बताने के लिए हम उस फॉर्म में एक फोटो लगाते है। जिसे Passport साइज़ photo बोलते है। पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत हमे किसी भी टाइम पड़ जाती है। और जब पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत पड़ती है। तो हम किसी फोटोग्राफर या किसी Photo Studio या फिर किसी digital colour lab में जाकर पासपोर्ट साइज़ फोटो बनवाते ह। जहा हमसे 8 फोटो के कम से कम 50 Rs. का चार्ज लिया जाता है।
Passport Size Photo Kaise Banaye
पासपोर्ट साइज़ फोटो का रेट सभी का अलग अलग होता है। क्या आपको मालूम है जिस पासपोर्ट साईट 8 फोटो के आप 50 Rs देते हो वो मात्र 5 Rs की आपको पड़ सकती है। अगर आप खुद ही अपने मोबाइल से एक फोटो खीचकर उस फोटो की Passport Size Photo बना कर किसी Lab से Printing करवाते हो। तो आप मात्र 5 रूपये में 8 कॉपी प्राप्त कर सकते हो।
जब आपको अपनी ही Photo पर 45 रूपये की महा बचत हो रही है। तो आपका भी मन करेगा खुद ही अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो बना कर प्रिंट करवाने का। पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना बहुत भारी काम नहीं है। आप बहुत ही आराम से अपने साथ साथ किसी की भी पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हो। और ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकते हो। निचे मैं आपको पासपोर्ट फोटो बनाने की जानकारी देने वाला हु।
Passport Size Photo बनाने की जानकारी
यहाँ जो मैं आपको पासपोर्ट फोटो बनाने का तरीका बताने वाला हु, वो तरीका है Photoshop के द्वारा। आप Photoshop के द्वारा बहुत ही आराम से पासपोर्ट साइज़ का फोटो बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है Passport Photo बनाने का तरीका।
पासपोर्ट साइज़ बनाने के लिए आपके पास Photoshop का software होना चाहिए। अपने Photoshop के सोफ्टवेयर को ओपन करे।
सोफ्टवेयर ओपन होने के बाद चित्र के अनुसार सबसे ऊपर Top पर दिए गये toolbar में से Open पर क्लीक करके उस फोटो को ओपन करे जिस फोटो की आपको Passport Size Photo बनानी है।
Photo Open होने के बाद आपको Left Side में दिए गये टूलबार में से Crop Tool को सलेक्ट करना है। आप चाहे तो किबोर्ड से C का बटन दबा कर भी आप क्रॉप टूल सलेक्ट कर सकते हो। Crop Tool सलेक्ट करते ही ऊपर की और खाली बॉक्स बने हुवे आ जायेंगे। जैसा आपको चित्र में दिखाई दे रहा है। इन बॉक्स के अन्दर आपको Passport Size Photo के लिए साइज़ भरना है।
Box के अन्दर जो साइज़ डालना वो इस प्रकार है. Width 1.37 Inch Height 1.78 inch और Resolution 300 लिख कर Enter का बटन दबा देना है।
बक्स में साइज़ लिखने के बाद उस फोटो को सलेक्ट करे जिसका आपको Passport Size Photo बनाना है। क्रॉप टूल से फोटो सलेक्ट करते ही आपका फोटो उसी साइज़ में सेट हो जाएगा. जो आपने खली बॉक्स में साइज़ भरा था।
अब आपको सबसे ऊपर File पर क्लीक करके New पर क्लीक करना है। आप चाहे तो Ctrl N का बटन दबा कर भी New File opan कर सकते हो। New File ओपन होते ही आपके सामने एक Window ओपन होगी. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है।
New File ओपन होते ही आपके सामने एक Window ओपन होगी. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है।
इस विंडो में आपको 4 x 6 Inch का साइज़ डाल कर एक नयी फाइल बनानी है. निचे दिए गये साइज़ के हिसाब से आप New फाइल बनाए।
- Width: 6 Inch
- Height: 4 Inch
- Resolution: 300
- Color Mode: RGB Color
- Background: White
ये सब सेटिंग करने के बाद ok पर क्लीक कर दे. ओके पर क्लीक करते ही आपके सामने एक New फाइल होगी। उस न्यू फाइल के अन्दर आपको उसी Passport Size Photo को सेट करना है. जो क्रॉप टूल की सहयता से आपने काटी थी।
New File पर फोटो सेट करने के लिए आपको Left साईट दिए गये टूलबार में से सबसे ऊपर टॉप पर Mov टूल को सलेक्ट करना होगा। आप चाहे तो किबोर्ड से V का बटन दबा कर भी Mov टूल सलेक्ट कर सकते है।
मूव टूल सलेक्ट करने के बाद आप फोटो को माउस से पकड कर New File पर लाकर छोड़ दे। जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है। माउस से ट्रेग करने पर New फाइल के अन्दर आपकी एक Passport Size Photo आ जाएगी।
अब आप किबोर्ड से Alt का बटन दबा कर रखे. इसके बाद फोटो को माउस से पकड़ कर निचे की और खिसकाए। ऐसा करते ही आपकी फोटो की Duplicate copy बन जाएगी. जैसा आपको चित्र में दिखाई दे रहा है।
फोटो की Duplicate Copy होने के बाद Right साईट में दिए गये Layer वाले बॉक्स में आपको 2 Layer दिखाई देगी. जैसा आपको चित्र में दिखाई दे रहा है। आप किबोर्ड से Ctrl का बटन दबा कर माउस की सहयता से दोनों Layer को सलेक्ट करे। दोनों Leyer सलेक्ट करने के बाद किबोर्ड से Ctrl E का बटन दबा दे। Ctrl E का बटन दबाते ही आपकी दोनों फोटो एक साथ जुड़ जाएगी।
दोनों फोटो एक साथ जुड़ने के बाद आप दुबारा मूव टूल को सलेक्ट करके किबोर्ड से Alt का बटन दबा कर, फोटो को पकड़ कर ड्रेक करके 3 Layer और बना ले. 3 Layer बनते ही आपके सापने Passport Size Photo की 8 copy आ जाएगी। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है।
अब आपको last काम इस फाइल को Save करने का करना है। आप Ctrl S का बटन दबा कर File Name में अपनी पसंद का कोई भी Name डाले। इसके बाद निचे Format में आपको JPEG सलेक्ट करके Save पर क्लीक कर देना है।
एक से बढ़कर एक Movies डाउनलोड करे यहाँ क्लीक करके
ध्यान रहे आपको इस फाइल को JPEG फोर्मेट में ही सेव करना है। क्युकी आप जिस भी printing Lab में इस फोटो का Print करवाओगे। वहा आपको JPEG File ही देनी होगी। जब आपकी File Save हो जाये. उसके बाद किसी भी Printing Lab में jaakar 4 x 6 साइज़ में अपनी File का print करवाए. मात्र 5 Rs में 4 x 6 साइज़ का रेट लगभग सभी Lab में 5 रूपये ही होता है।
Passport Size Photo Video in Hindi
आप लोगो की सुविधा के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने का एक विडियो भी तेयार किया गया है। जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो. विडियो देखने के बाद आप बहुत ही आराम से पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हो।
इस तरह आप अपने घर पर ही Passport Size Photo बना कर 50 Rs वाली फोटो मात्र 5 Rs में प्राप्त कर सकते हो। उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट आपके जरुर काम आएगी। और आप अपने साथ साथ और लोगो की भी फोटो निकाल कर घर बैठे बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
आपकी Girl Friends ने किस किस से चेटिंग करी यहाँ क्लीक करके पता लगाये
मैं कमाई की बात इसलिए कर रहा हु क्युकी फोटो एडिटिंग में बहुत पैसा है। अगर आप अच्छी तरह Photoshop सिख जाते हो तो आप घर बैठे बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। लोगो को Photoshop सिखाने के लिए मैं Learn Photoshop Tutorials in Hindi की डीवीडी अपने ब्लॉग पर दे चूका हु। मेरी डीवीडी को देखकर बहुत से लोगो ने Photoshop सीख कर घर बैठे बैठे ही अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर दिया है।
मैंने अपनी Photoshop Tutorials in Hindi DVD में बहुत ही आसान और Advance तरीके से Photoshop के बारे में सभी जानकारी दी हुई है. मेरी Photoshop Tutorials in Hindi DVD की जानकारी आपको यहाँ क्लीक करके मिल जायेगी। आप चाहे तो मेरी इस डीवीडी को खरीद कर Photoshop सिख सकते है. और अच्छी खासी कमाई घर बैठे बैठे कर सकते है।
अगर आपको मेरी आज की पोस्ट पढने के बाद पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये। तो आप मुझे मेरे Mobile Number 7060830844 पर फोन करके मेरी हेल्प भी ले सकते हो। मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Passport Size Photo बनवाने में।
अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया तो इसे अपने Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा हो सके। और सभी को एक हिम्मत मिले कुछ नया करने की। मिलते है अगली पोस्ट में जिसमे मैं आपको Photoshop में कपड़े बदलने की जानकारी दूंगा। मेरे सभी Latest Update पाने के लिए आप यहाँ क्लीक करके Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube से जुड़ सकते है।
What's Your Reaction?