How to Create a Facebook Business Page in 2024

आप सभी पाठको को मेरा नमस्कार आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस Article में. जो कि Facebook Business Page से जुड़ा है.

Dec 25, 2023 - 09:00
Dec 25, 2023 - 09:00
 0
How to Create a Facebook Business Page in 2024
How to Create a Facebook Business Page

How to Create a Facebook Business Page

आप सभी पाठको को मेरा नमस्कार आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस Article में। जो कि Facebook Business Page से जुड़ा है। अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा, How to Create a Facebook Business Page.

How to Create a Facebook Business Page

आज की इस Internet की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा विचित्र प्राणी होगा, जो की Facebook के बारे में नहीं जनता होगा। छोटा हो या बड़ा लड़का हो या लडकी बुजुर्ग हो या जवान, सभी ने अपने अकाउंड Facebook पर बनाये हुवे है। रोज कुछ न कुछ Facebook पर डालना, लोगो की पोस्ट को Like करना, उनकी पोस्टो पर Comment करना, बस यह ही काम है लोगो का। लोगो के बिच एक तरह की बीमारी बन गयी है Facebook.

फेसबुक की ताकत को पहचाने 

क्या आप जानते हो Facebook एक ऐसी ताकत है। जिसका इस्तेमाल इंटरनेट की दुनिया पर कमाई करने के लिए भी कर सकते हो। Facebook मात्र मोज Masti की साईट नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी Social Media Networking Website है। जिसका इस्तेमाल आप अपने Business के लिए भी कर सकते हो। 

आप चाहो तो Facebook के द्वारा अपने Business पर चार चाँद लगा सकते हो। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी है. लाखो करोडो लोग Facebook के द्वारा ही घर बैठे बैठे अपना Business करते है. Facebook Business Page बना कर। 

आप में से बहुत से लोगो की Facebook आईडी तो बनी होगी। लेकिन बहुत कम लोगो का अपना Facebook Business Page होगा। आज के अपने इस Article में मैं आपको Facebook Business पेज के बारे में ही बताने वाला हु। कि आप किस तरह Facebook Business Page बना सकते हो। और अपने Business को फेसबुक पर फेले लाखो करोडो लोगो तक पंहुचा सकते हो। Facebook Business Page आप सभी को बना लेना चाहिए। क्युकी यह आपके बहुत काम आएगा। काम कैसे आएगा इसकी पूरी जानकारी मैं आपको दूंगा। 

Facebook Business Page Kaise Banaye

अगर आपने मन बना लिया है, Facebook Business पेज बनाने का तो आइये देखते है, यह किस तरह बनाया जाता है। 

Facebook Business पेज बनाने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लीक करके आपको Facebook की साईट पर जाये। और अपनी Facebook आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे। 

अब चित्र के अनुसार सबसे ऊपर दिए गये बटन पर क्लीक करके Create a Page पर क्लीक करे। 

अगले पेज में आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे. मैं आपको इन सभी की डिटेल स्टेप बाय स्टेप निचे बताता हु। 

  • Local Business or Place: अगर आपकी अपनी कोई शॉप है, तो आप इस Category का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • Company, Organization or Institution: अगर आपकी अपनी कोई Company या Institute है। तो आप इस Category के द्वारा Facebook Business Page बना सकते है। 
  • Brand a Product: अगर आपका अपना खुद का कोई Brand या फिर खुद का कोई Product है, तो आप इस Category का इस्तेमाल कर सकते है। 
  • Artist, Brand or Public Figure: यह Category उन सभी लोगो के लिए है, जो की Artist है। अगर आप भी एक Artist हो तो आप इस Category के द्वारा अपने Talent का पेज बना सकते हो। 
  • Entertainment: इस Category में आप Entertainment को लेकर Facebook Page बना सकते हो। 
  • Cause or Community: इस Category के द्वारा आप एक Community पेज बना सकते है। 

हमे ऊपर सभी तरह की Category को देखा अब हम अपने प्रोडक्ट के लिए एक Facebook पेज बनाते है। तो इन सभी category में से आपको Brand or Product पर क्लीक करना है। 

Brand or Product पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Choose a Category पर क्लीक करके Category सलेक्ट करे। और Category के निचे Brand or Product Name लिखे। आप यहाँ अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम भी लिख सकते है। अब आपको Get Started पर क्लीक कर देना है। 

Get Start पर क्लीक करते ही आपके सामने एक Windows खुलेगी। जिसमे सबसे पहले आपको About के अन्दर अपने फेसबुक पेज के बारे में लिखना है। कि किस टॉपिक से जुड़ा आपका पेज है। फिर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का एड्र्स डालना है। और उसके बाद Save Info पर क्लीक कर देना है। 

अब आपके सामने Profile Picture सेट करने का विकल्प आएगा। यहाँ आप अपने पेज की फोटो सेट कर सकते हो। फोटो सेट करने के बाद Next पर क्लीक करे। 

अगला पेज Add to Favorites का ओप्संस आएगा। आप चाहे तो Add to Favorites पर क्लीक कर दे। या फिर Skip पर क्लीक करके आगे बढ़ जाए। 

अगला ओप्संस Preferred Page Audience वाला पेज खुलेगा। जिसमे आपको सभी information भरनी जो जो आपको दिखाई दे रही है। सारी information भरने के बाद Save बटन पर क्लीक कर दे। 

बस इतना करते ही आपका Facebook Business Page बन कर तेयार हो जायेगा। जिसका इस्तेमाल आप अपने Business के प्रचार के लिए, वेबसाइट के प्रचार के लिए कर सकते हो। 

Facebook Business Page बनाने से क्या फायदा है ?

आप सभी जानते हो आजकल Facebook का कितना ज्यादा इस्ते माल किया जाता है। Facebook अपने आप में बहुत बड़ा Platform है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Business, Website, Blog को Promation कर सकते हो। और अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक ला सकते हो। 

Facebook Business पेज आज के टाइम में हर किसी की जरूरत है। तो आप इसे अनदेखा बिलकुल ना करे। अनदेखा करोगे तो आप ही को नुकसान होगा। 

उम्मीद है मेरे आज के इस Article से आप सभी को Facebook Business Page बनाना आ गया होगा। अगर आपको फेसबुक पेज बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मेरी हेल्प ले सकते है। मिलते है अगली पोस्ट में. जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.