Change Dress चुटकियो में बदले लड़की के कपड़े

Hello Friends Welcome to My Latest Change Dress Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको लडकियों के कपडे बदलने के बारे में बताऊंगा. यानी मेरे आज के.

Mar 2, 2024 - 08:10
Mar 2, 2024 - 08:11
 0
Change Dress चुटकियो में बदले लड़की के कपड़े
Change Dress चुटकियो में बदले लड़की के कपड़े

Hello Friends Welcome to My Latest Change Dress Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आपको लडकियों के कपडे बदलने के बारे में बताऊंगा। यानी मेरे आज के इस Article से आप किसी भी लड़की के कपड़ो को बहुत ही आसानी से बदल सकते हो। मेरी आज की इस पोस्ट का टाइटल है। Change Dress चुटकियो में बदले लड़की के कपड़े। 

Change Dress चुटकियो में बदले लड़की के कपड़े

जैसा की आप सभी जानते हो Photoshop एक ऐसा software है, जिसके द्वारा आप कोई भी बड़े से बडा काम या छोटे से छोटा काम बहुत ही आराम से कर सकते हो। किसी फोटो का Backraund बदलना हो। किसी को कपड़े पहनाने हो किसी को लम्बा करना हो, किसी को छोटा करना हो, किसी को पतला करना हो, किसी को मोटा करना हो, हर तरह का काम Photoshop के द्वारा बहुत ही आराम से किया जा सकता है। मेरी आज की पोस्ट Photoshop से ही जुडी है। 

How To Change Dress In Photoshop

अपनी पिछली पोस्ट के द्वारा भी मैंने आपको Photoshop के द्वारा Passport Size फोटो बनाया बताया था। जिसका मैंने एक विडियो भी बनाया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। अपनी आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको Photoshop के अन्दर किस तरफ किसी भी लड़की के कपड़े बदल सकते है। 

आज की पोस्ट उन लोगो के बहुत काम आएगी जिनके Photo Studio है। और उनके पास ऐसे ऐसे कस्टमर आते है जो Computer के द्वारा अपने कपड़े बदलवाना चाहते है। Photoshop के अन्दर किसी के भी कपडे बदलना बहुत आसान है। इस काम को कोई भी कर सकता है। बस थोड़ी सी जानकारी ही बहुत है कपड़े बदलने के लिए. अपनी इसी पोस्ट में। मैं आप सभी लोगो के लिए एक PSD File भी दूंगा जो आपके बहुत काम आएगी। तो आप उसे डाउनलोड करना ना भूले। 

Change Dress Step by Step Guide

चलिए अब सीखते है Photoshop के अन्दर कपडे बदलना। कपड़े बदलने के लिए सबसे पहले आप Photoshop को ओपन करे। 

 Photoshop को ओपन करने के बाद ऊपर Toolbaar में फाइल पर क्लीक करके उस लड़की की फोटो को ओपन करे जिसकी Change Dress करनी है। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है। 
फोटो ओपन होने के बाद आपको उस फोटो में से केवल चेहरे की कटिंग करनी. cating  करने के लिए आप लेफ्ट साईट में दिए गये टूलबार में से पैन टूल को सलेक्ट करे।  पेन टूल को सलेक्ट करने के बाद चेहरे हो पेन Tool की सहयता से चारो तरफ से सलेक्ट करे। 
सलेक्सन पूरा होने के बाद चित्र के अनुसार माउस से Right क्लीक करके Make Selection को सलेक्ट करे। इसके बाद Ok पर क्लीक कर दे। Make Selection करते ही आपकी फोटो का चेहरा चारो तरफ से सलेक्ट हो जायेगा। 
अब आप Ctrl J का बटन दबा कर एक ने Leyar बनाए। आपका आधा काम हो गया है। अब आपको किसी ऐसी Dress की जरूरत पड़ेगी. जिसके आप कटिंग करे हुवे चेहरे को सेट कर सके। आप लोगो की सुविधा के लिए मैंने बहुत सी Dress  कटिंग करके एक Psd फाइल में रखी हुई है। जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है।

मेरे द्वारा दी गयी फाइल को ओपन करके किसी भी Dress को मूव Tool की साहयता से सलेक्ट करे। और Ctrl N का बटन दबा कर 5 x 7 इंच की एक फाइल बनाए और कटी हुई Dress को नयी फाइल पर लाकर छोड़ दे। 

अब जो आपने चेहरा कटिंग करा है उसे भी मूव टूल से पकड कर 5 x 7 इंच वाली फाइल में ले आये। अब एक ही फाइल के अन्दर आपकी दोनों लेयर आ जाएगी। जैसा आप चित्र में देख रहे है। 

अब आप चेहरे वाली लेयर को मूव टूल से सलेक्ट करके Dress वाली फाइल पर सेट करे। थोड़ी सी मेहनत करने के बाद आपके द्वारा लड़की का कटा हुवा चेहरा एक नयी Dress पर सेट हो जायेगा। जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है। इस तरह आप किसी के चेहरे को किसी भी Dress पर सेट कर सकते हो। 

Photoshop Video Dvd के लिए यहाँ क्लीक करे 

मुझे मालूम है मेरे इस Article से आपको थोडा बहुत ही कपड़े बदलने का तरीका समझ में आया होगा। मैंने आप लोगो की सुविधा के लिए एक विडियो भी तेयार किया है।  आपको मेरे विडियो में बहुत ही आसानी से सब कुछ आसानी से समझ में आ जायेगा। मेरे इस विडियो को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो।

उम्म्मीद है मेरे आज के इस Change Dress वाले Article और विडियो को देखकर आपको लडकियों के कपडे बदलने का तरीका आ गया होगा। अगर आपको Dress Change करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये। तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर 7060830844 पर फोन करके मेरी Help ले सकते हो। मिलते है अगली पोस्ट में और भी बहुत सी जानकारियो के साथ। मेरे सभी Latest अपडेट पाने के लिए आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ Facebook और यहाँ क्लीक करके YouTube पर जुड़ सकते हो।

अपने नाम की Ringtone बनाए यहाँ क्लीक करके 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.