Webp File Photoshop me Open Kaise Kare

How to open Webp File Photoshop in one click. क्या आप Photoshop me webp file ओपन करना चाहते हो तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है.

Jul 24, 2023 - 15:39
Jul 30, 2023 - 19:58
 0
Webp File Photoshop me Open Kaise Kare
Webp File Photoshop me Open Kaise Kare

How to open Webp File Photoshop in one click. क्या आप Photoshop me webp file ओपन करना चाहते हो तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को Webp File Photoshop me Open Kaise Kare इसकी जानकारी Step by step देने वाला हु. तो पूरी जानकारी के लिए पढ़िए मेरा आज का यह आर्टिकल.

Webp File Photoshop me Open Kaise Kare

आजकल हर किसी की अपनी वेबसाइट है, हर किसी का अपना YouTube चेनल है और हर कोई अपनी वेबसाइट पर अपनी पोस्ट या विडियो से जुडी पोस्ट के अन्दर एक इमेज अपलोड करता है. और यह इमेज हम फोटोशोप के माध्यम से ही एडिट करके अपलोड करते है. क्युकी फोटोशोप एक ऐसा software है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी तरह की इमेज को एडिट करके अपनी पसंद की फोटो बना सकते है.

Webp File Photoshop me Open Kaise Kare

अपनी पसंद की फोटो बनाने के लिए हमे कुछ ऐसी फोटो की जरूरत होती है. जिसका इस्तेमाल हम Photoshop के अन्दर करना चाहते है. और जब हमे किसी फोटो की जरूरत होती है तो हम गूगल के माध्यम से अपनी पसंद की फोटो को डाउनलोड करते है. अगर में बात करू कुछ साल पहले की तो अक्सर हमे इन्टरनेट पर JPEG Formet में फोटो मिल जाती है. लेकिन आज के टाइम में हम जो भी इन्टरनेट के माध्यम से फोटो डाउनलोड करते है वो images Webp फोर्मेट में होती है.

और जब हम यह Webp File Photoshop me Open करते है तो उसमे यह फाइल ओपन नहीं होती. फोटोशोप में यह फाइल इसलिए ओपन नहीं होती क्युकी Photoshop इस फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट नहीं करता. आजकल इन्टरनेट पर सभी वेबसाइट जिन इमेज को अपलोड करती है वो अधिकतर webp फोर्मेट में होती है. इन्टरनेट पर इस फाइल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इसलिए किया जाता है क्युकी यह फाइल साइज़ में कम होती है और इसकी वजह से वेबसाइट की स्पीड भी कम नहीं होती है.

आजकल अगर आपको अपनी वेबसाइट को रैंक करना है तो जरुरी है आपकी वेबसाइट की स्पीड तेज हो और उस पर आने वाले यूजर को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. और वेबसाइट की स्पीड बनाने में हमारी उस इमेज का रोल बहुत ज्यादा मेन होता है जो हम अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते है. तो इसलिए अधिक्टर वेबसाइट पर आपको Webp file वाली इमेज ही मिलेगी.

अब बात आती है कि आखिर हम किस तरह Webp File Photoshop me Open करे तो मैं आपको बताना चाहूँगा आप बहुत ही आराम से इन्टरनेट के द्वारा डाउनलोड होने वाली किसी भी webp फाइल को फोटोशोप में बहुत ही आराम से ओपन कर सकते है. Webp File Photoshop में ओपन करने के लिए आपको एक Photoshop Plugin की जरूरत पड़ेगी. बिना Plugin के आप किसी भी webp file को फोटोशोप में ओपन नहीं कर सकते.

बहुत से लोग Webp file को Photoshop में ओपन करने के लिए उसका स्क्रीनशॉट लेते है फिर उसे फोटोशोप में ओपन करके एडिट करते है. यह तरीका इस्तेमाल करके हम लोग अपना ही टाइम बर्बाद करते है. क्युकी आपको किसी भी webp फाइल का स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं है. मात्र एक plugin का इस्तेमाल करके आप किसी भी फाइल को फोटोशॉप में ओपन कर सकते हो.

तो चलिए अब मैं आपको सीधे उस plugin का लिंक देता हु जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी Webp File को Photoshop में ओपन कर सकते हो. अगर आप Webp File Photoshop में ओपन करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लिक करके Webp File Photoshop Plugin को डाउनलोड करना पड़ेगा. Webp File Photoshop प्लगइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मेरे द्वारा दी गयी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा.

Account बनाने के बाद आपके सामने WebPShop Plugin को डाउनलोड करने का विकल्प आ जायेगा. Plugin download करने के बाद आपको इस plugin को C:\Program Files\Adobe\Adobe Photoshop 2020\Plug-ins me jaakar पेस्ट कर देना है. ध्यान रहे आपको फोटोशोप को बंद करके इस फाइल पेस्ट करना है.

बस आपको इतना ही करना है इतना करना है आपको कोई भी webp file photoshop में बहुत ही आराम से ओपन हो जाएगी. मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा बताये गए तरीके से आप लोग बहुत ही आराम से फोटोशोप के अन्दर webp को ओपन कर पाए होंगे. आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही टिप्स लाता रहूँगा आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे. और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.