How to Create YouTube Channel in 2023 Step by Step

How to Create YouTube Channel in 2023 : आप सभी को मेरा नमस्कार आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में जिसका टाइटल है How तो Create YouTube Channel Step बी Step.

Jun 12, 2023 - 10:28
Jul 31, 2023 - 11:32
 0
How to Create YouTube Channel in 2023 Step by Step
How to Create YouTube Channel in 2023 Step by Step

How to Create a YouTube Channel Step by Step

How to Create YouTube Channel in 2023 Step by Step

How to Create YouTube Channel in 2023 : आप सभी को मेरा नमस्कार आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में जिसका टाइटल है How तो Create YouTube Channel Step बी Step. आज मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह अपना खुद का एक YouTube Channel बना सकते है.

मेरी यह पोस्ट उसी सफ़र से आगे की पोस्ट है जो मैंने उन लोगो के लिए शुरू किया है जो सच मैं इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते है. मेरी पिछली पोस्ट को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है मेरी पिछली पोस्ट को पढ़कर आपने यह तो समझ लिया होगा कि पैसा कमाने की मशीन आपके सामने है.

लेकिन आपको इसे कैसे इस्तेमाल करते है इसके बारे में जानकारी देने वाला कोई नहीं है. मैं आपको वो सभी जानकारी देने की कोशिस करूँगा जिसका जिसका इस्तेमाल करके आप लोग भी YouTube से पैसा कमा सकते है.

Create YouTube Channel

चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल. YouTube गूगल का ही एक हिस्सा है इसलिए अगर आपको YouTube पर काम करके लाखो रूपये कमाने है तो आपके पास सबसे पहले जीमेल आईडी होनी चाहिए वेसे तो आजकल सबकी जीमेल आईडी होती है क्युकी जो आपके हाथ में एंड्राइड का मोबाइल फोन है.

इसे चलाने के लिए एक जीमेल आईडी की ही जरूरत पड़ती है अगर आपकी अपनी कोई भी जीमेल आईडी नहीं है तो आप मेरा आर्टिकल पढ़कर भी अपनी जीमेल आईडी बना सकते हो जीमेल आईडी किस तरह बनाई जाती है इसकी पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करके मेरा आर्टिकल देखे.

जीमेल आईडी बनाना बहुत आसान काम है कोई भी बना सकता है तो इसलिए आप सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी बना लीजिये. अगर आपकी जीमेल आईडी होगी तभी आप मेरे इस सफ़र पर चलकर लाखो रूपये की कमाई घर बैठे बैठे कर सकते हो.

Create YouTube Channel Step By Step

उम्मीद है आप सभी के पास अपनी जीमेल आईडी होगी तो चलिए अब देखते है YouTube चैनल किस तरह बनाया जाता है. सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी लॉग इन करे उसके बाद ऊपर एड्र्स बार में YouTube.com डाले या फिर आप यहाँ क्लीक करके भी YouTube की साईट पर जा सकते हो.

अगर आप YouTube के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको YouTube पर एक चेनल बनाना होगा YouTube पर चैनल बनाना कोई भारी काम नहीं है आप बहुत ही आराम से चैनल बना सकते हो. वेसे तो जब आप अपनी जीमेल आईडी बनाते हो तो उसी टाइम आपका YouTube अकाउंट भी बन जाता है लेकिन इसे चालू करने के लिए इसे एक्टिव करना होता है.

YouTube वेबसाईट ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर राईट साईट में गोल सा एक आइकन दिखाई देगा आपको उस गोल आइकन पर क्लीक करना है. आइकन पर क्लीक करने के बाद आपको चित्र के अनुसार Creator Studio पर क्लीक करना है.

अब आपके सामने Create a Channel लिखा आएगा जिस पर क्लीक करके आप अपनी पसंद का नाम लिख कर अपनी पसंद का चैनल बना सकते हो. और आप इस तरह अपनी एक जीमेल आईडी से कई YouTube चैनल बना सकते हो.

अब आपका चैनल बन गया है और आप बिलकुल तेयार हो अपने द्वारा तैयार विडियो को YouTube पर अपलोड करने के लिए और YouTube से पैसा कमाने के लिए. आज के अपने इस आर्टिकल के जरिये मैंने आपको YouTube चैनल बनाया बताया YouTube की बहुत सी ऐसी सेटिंग होती है.

जिन्हें करने के बाद आपका YouTube चैनल और पवार फुल हो जाता है YouTube से जुडी सेटिंग की सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मैं आपको अपनी आने वाली पोस्टो में दूंगा और मेरी कोशिस यह ही रहेगी कि विडियो के द्वारा आपको सभी सेटिंग की जानकारी दू ताकि आप सभी को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आये सेटिंग करने में.

YouTube के लिए विडियो किस तरह तेयार किये जाते है किस तरह उन पर ऐड लगाया जाता है, किस तरह उन्हें सुन्दर बनाया जाता है इन सभी जानकारी के लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा अभी तो मैं आप सभी के वो अकाउंड तेयार करवा रहा हु.

जिसके द्वारा आपकी कमाई का रास्ता इस इन्टरनेट की दुनिया से खुलेगा और आप बहुत ही आराम से इन्टरनेट से पैसा कमा पाओगे. वेसे मैं आपको एक टूल के बारे में बता देता हु ताकि आप विडियो रिकॉड कर सको आप यहाँ क्लीक करके उस टूल को ले सकते हो जिसके द्वारा आप अपने पीसी की एक्टिविटी को रिकॉड कर सकते हो आप चाहो तो रिकॉडिंग के लिए अपने मोबाइल फोन या डिजिटल कैमरे का भी इस्तेमाल कर सकते हो. विडियो रिकॉड करने के बाद YouTube ओपन करने अपनी आईडी और पासवर्ड डाले और ऊपर दिए गये अपलोड बटन पर क्लीक करके अपना विडियो अपलोड कर दे.

अब आपके पास अपना YouTube चैनल है तो शुरू हो जाइये अपने मोबाइल से ही रिकॉडिंग करे और उसे YouTube पर अपलोड कर दे. YouTube से जुडी बाकी की जानकारी के लिए मेरी आने वाली पोस्टो का इन्तजार कर्रे और जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके फेसबुक पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.

मेरे यह लेख भी पढ़े
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.