How do make money on YouTube 2024
How do make money on YouTube step by step in Hindi, How do make money on YouTube by Hindi Tech Guru, How do make money on YouTube online?
How do make money on YouTube?
Hi Friends आज के मेरे इस आर्टिकल का टाइटल है How do make money on YouTube इस आर्टिकल के साथ मैं अपनी एक और न्यू केटगरी शुरू कर रहा हु जिसका नाम है Make Money Online अपनी इस केटगरी में मैं आपको online के द्वारा बताऊंगा की किस तरह आप बहुत ही आराम से इन्टरनेट के द्वारा पैसा कमा सकते हो.
पैसा कमाने का मन आज के टाइम में सभी का करता है क्युकी आज के टाइम में पेसे के बिना कुछ भी नहीं है हलाकि पैसा सब कुछ नहीं है लेकिन पेसे के बिना जीना भी मुस्किल है पैसा आज के टाइम में सभी की जरूरत बन चूका है पेसे कमाने के बहुत से जरिये है जेसे की किसी कम्पनी में काम करके पैसा कमाया जा सकता है या किसी दूकान में काम करके पैसा कमाया जा सकता है या अपनी शॉप या अपना बिजनेस शुरू करके भी पैसा कमाया जा सकता है.
हम में से बहुत से लोग कम्पनी या शॉप में जॉब करके मंधली बेस पर पैसा कमा रहे है लेकिन क्या आपको मालुम है आप अपनी जॉब में से थोडा सा टाइम निकल कर online बहुत ही आराम से पैसा कमा सकते है आज के टाइम में बहुत से लोग online बहुत पैसा कमा रहे है मैं ओरो की क्या बात करू मैं खुद अपने ब्लॉग के द्वारा हर महीने लगभग 15000 से 20000 तक कमा लेता हु
ये कोई फिक्स नहीं है यह रकम कभी बढ़ भी जाती है और कभी घट भी जाती है और यह कमाई मेरी पार्ट टाइम की है यानी मैं नेट पर कुछ घंटे ही टाइम दे पाता हु अगर मैं फुल टाइम नेट पर दू तो हो सकता है नेट से इस से ज्यादा कमा सकू लेकिन अभी फुल टाइम देने के बारे में अभी मैंने विचार नहीं किया है भविष्य में इस बारे में सोचेंगे.
make money on YouTube 2023
बहुत हो गयी आज की बात अब सीधे अपने आज के टोपिक पर आते है जिसका टाइटल है How do make money on YouTube आज के टाइम बहुत बहुत से लोगो YouTube के द्वारा बहुत कमाई कर रहे है आप लोग भी YouTube पर अपना अकाउंड बना कर बहुत सा पैसा कमा सकते है. और आप चाहो तो मेरे साथ जुड़ कर भी YouTube से पैसा कमा सकते है.
How do make money on YouTube
मेरे साथ जुड़ कर काम करने लिए लिए आपको अपने द्वारा तैयार विडियो मुझे मेल या मेरे द्वारा दिए गये एड्रस पर भेजने होंगे आपको विडियो किस तरह तेयार करने है इसकी पूरी जानकरी आपको निचे मिलेगी.
यह सर्विस मैं इसलिए शुरू कर रहा हु क्युकी जब से मैंने अपनी यह न्यू वेबसाईट बनाई है तब से मेरे पास बहुत से लोगो की कॉल आ चुकी है वो मेरे साथ जुड़ कर काम करना चाहते है और वो YouTube के माध्यम से मेरे साथ जुड़ना चाहते है अगर आप लोग मेरे साथ जुड़ कर काम करना चाहते है तो आपको अपने कुछ नियम बताता हु मेरे नियम इस प्रकार है.
- आपके द्वारा तैयार विडियो बिलकुल ओरिजनल हो कही से भी कॉपी करा हु विडियो ना हो.
- आपके द्वारा तैयार विडियो HD Quality में हो.
- आपके द्वारा तैयार विडियो कंप्यूटर या मोबाइल या टेक्नोलजी से जुड़े हुवे होने चाहिए.
- आपके द्वारा तैयार विडियो में किसी भी तरह का कोई गाना मिक्स ना हो.
- आपके द्वारा तैयार विडियो में आपको अपनी वेबसाईट या अपने ब्लॉग के बारे में जानकारी देने का अधिकार नहीं है.
- आपके द्वारा तैयार विडियो में आप अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी भी नहीं दे सकते.
- आपके द्वारा तैयार विडियो में आपको अपने किसी प्रोडक्ट का प्रचार भी अधिकार नहीं होगा.
- आपके द्वारा तैयार विडियो को तब ही अपलोड किया जायेगा जब वो मेरे सभी नियम पर खरे उतरेंगे
- आपके द्वारा तैयार विडियो अपलोड होने के बाद आपको अपने विडियो का प्रचार भी करना होगा यानी उस विडियो का लिंक ज्यादा से ज्यादा अपने whatsapp ग्रुप और फेसबुक पर शेयर करना होगा.
अगर आप मेरे साथ जुड़ कर काम करना चाहते हो तो आपको मेरे ये सभी नियम मानने होंगे अब बात आती है की आपको मेरे साथ जुड़ने पर क्या मिलेगा तो मैं आपको बताना चाहूँगा आपके द्वारा तैयार विडियो में आप और मैं दोनों 50-50 के पाट्नर होंगे जेसा की आप जानते ही हो 1000 व्यू पर youtube की तरफ से 1 डोलर दिया जाता है
जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा तैयार विडियो को देखंगे उतने ज्यादा पैसा कमाने का मोका होगा आप मुझे अपने विडियो दीजिये मैं उनको चेक करने के बाद अपने हिंदी टेक गुरु के youtube चेनल पर अपलोड करूँगा उसके बाद उस विडियो के द्वारा जो भी इनकम होगी वो आपके और मेरे बिच आधी आधी होगी.
How do make money on YouTube
अगर आप मेरे साथ जुड़ कर काम करना चाहते है तो आप मुझे अपने विडियो मेरी मेल आईडी mayankmb97@gmail.com पर मेल कर सकते है या फिर आप निचे दिए गये पते पर भी अपने विडियो की डीवीडी बना कर भेज सकते है.
- मेरा पता ये है
- Mayank Bhardwaj
- H.N.142 Gosai Gali Bhimgoda
- Haridwar Uttarakhand
- Pin- 249401 Mo-7060830844
जब आपके विडियो मेरे पास पहुच जायेंगे तब मैं उनको चेक करूँगा अगर आपके विडियो मेरे सभी नियम पर खरे उतरे तो उन्हें अपलोड कर दिया जायेगा जिसकी जानकरी आपको मेल के द्वारा दे दी जायेगी. आपके विडियो अपलोड होने के बाद आपको अपने बैंक की डिटेल मुझे मेल करनी होगी ताकि आपके द्वारा तेयार विडियो पर कमाई होने पर आपके हिस्से का पैसा आप तक ट्रांसवर कर दिया जाए.
तो हो जाइए तैयार मेरे साथ काम करने को आगे भी आपके लिए बहुत सी ऐसी जानकारिया दूंगा जिसके द्वारा आप बहुत ही आराम से इन्टरनेट के द्वारा पैसा कम्मा सकते हो तो जुड़े रहे मेरे साथ और साथ ही और लोगो को भी जोड़े ताकि वो लोग भी इन्टरनेट से बहुत ही आराम से पैसा कम्मा सके.
What's Your Reaction?