Create Windows Bootable Pen Drive One Click
Create Windows Bootable Pen Drive One Click, bootable pan drive kaese bnaye full guide in hindi, Create Windows Bootable Pen Drive in hindi.
Create Windows Bootable Pen Drive One Click.
आप सभी का स्वागत है, मेरे आज के इस Article में। आज के अपने इस Article में मैं आपको बूटेबल पेन ड्राइव बनाना बताऊंगा। मेरी आज की इस पोस्ट के द्वारा आप बहुत ही आराम से किसी भी windows की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो। मेरी आज की इस पोस्ट का टाइटल है. Create Windows Bootable Pen Drive One Click.
अपनी पिछली पोस्ट में मैं आप सभी की लिए Windows की ISO फाइल लेकर आया था, जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। यह फाइल मैंने आप लोगो को इसलिए दी थी। ताकि आप एक क्लीक करके ही मेरी इस साईट से किसी भी विंडो को बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सको।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
पिछली पोस्ट मैं मैंने आपको यह भी बोला था, कि मैं आपको अपनी आने वाली पोस्टो में windows से जुडी वो सभी जानकारी दूंगा। जो आपके बहुत काम आएगी। मेरी आज की पोस्ट Windows से जुडी हुई है। आज मैं आपको ISO File के द्वारा Windows की Bootable Pen Drive बनाना बताऊंगा।
Bootable Pen Drive के बारे में जाने.
Bootable DVD के बारे में तो आज के समय में हर कोई जानता है। जिसके द्वारा हम अपने सिस्टम में Windows installation करते है। अगर आपकी DVD Bootable नहीं तो आपका सिस्टम DVD से बूट नहीं हो पायेगा। जिसकी वजह से आप Windows इंस्टाल नहीं कर पाओगे।
Bootable DVD की तरह ही Bootable Pen Drive होती है. जिसका इस्तेमाल Windows Installation के लिए किया जाता है। बूटेबल पण ड्राइव उस सिस्टम में ज्यादा काम आती है। जिसका या तो डीवीडी रोम खराब होता है. या फिर डीवीडी रोम होता ही नहीं है।
Free Wordpress Blog बनाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
Market में ऐसे बहुत से Laptop और Netbook Available जो बिना डीवीडी ड्राइव के ही मिलते है। बिना डीवीडी ड्राइव वाले सिस्टम में अगर Windows इंस्टाल करनी पड़े, तो बहुत से लोग घबरा जाते है। कि इसमें windows कैसे इंस्टाल करे. इन सिस्टम के अन्दर Bootable Pen Drive के द्वारा आप बहुत ही आराम से windows इंस्टाल कर सकते हो।
Bootable Pen Drive बनाए एक क्लीक से.
चलिए अब सीखते है. एक ISO File के द्वारा बूटेबल पेन ड्राइव किस तरह बनाते है। बूटेबल पेन ड्राइव बनाना बहुत ही आसन है। बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए आपके पास 4 GB की पेन ड्राइव होनी चाहिए। बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए एक Software होना चाहिए। और उस windows की एक ISO फाइल होनी चाहिए। जो आपको windows इंस्टाल करनी है।
180 रूपये में वेबसाइट बनाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
4 GB की पेन ड्राइव तो आप सभी के पास होगी। लेकिन शायद Windows की ISO File आप में से बहुत कम लोगो के पास होगी। आप किसी भी Windows की ISO File यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपके पास Windows की बूटेबल डीवीडी है। तो आप उस DVD को ISO के रूप में भी अपने सिस्टम में सेव कर सकते है।
DVD को ISO के रूप में कैसे सेव करते है. इसकी जानकारी बहुत ही जल्दी मैं अपनी पोस्ट में दूंगा। अगर आप मेरी पोस्ट का इन्तजार नहीं करना चाहते। तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करे. मैं आपकी हेल्प करूँगा ISO File बनाने में।
अपने नाम की Ringtone यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करे.
ISO FIle के बाद बारी आती है. उस Software की जिसके द्वारा आपकी नार्मल पेन ड्राइव Bootable Pen Drive में बदल जायेगी। आप यहाँ क्लीक करके उस software को डाउनलोड करे. जो आपकी नार्मल पेन ड्राइव को बूटेबल में बदल देगा। यह Software ज्यादा बड़ा नहीं है, कुछ ही KB का Software है ये। आपको डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Create Bootable Pen Drive Setp by Step.
ऊपर दिया गया Software डाउनलोड करने के बाद उसे डबल क्लीक करके ओपन करे। Software ओपन करने से पहले आपको अपनी 4 GB की पेन ड्राइव अपने सिस्टम के USB पोर्ट में लगा देनी है।
सोफ्टवेयर ओपन होने के बाद आपके सामने ठीक उसी तरह ओपन होगा। जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे हो। इसमें आपको चित्र के अनुसार ISO Image के आगे दिए गये बटन पर क्लीक करके उस ISO फाइल को सलेक्ट करना है। जो आपके कंप्यूटर में सेव है।
HD Movies Download करने के लिए यहाँ क्लीक करे.
Windows की ISO File सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार Start पर क्लीक कर दे। Start बटन पर क्लीक करते ही आपकी पेन ड्राइव अपने आप फोर्मेट होगी। उसके बाद Windows की फाइल आपकी पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जायेगी। और कुछ ही समय के बाद आपकी नार्मल पेन ड्राइव Bootable Pen Drive में बदल जायेगी।
Bootable Pen Drive बनाने के एक विडियो भी तैयार किया गया है। जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। इस विडियो को देखकर भी आप बहुत ही आराम से बूटेबल पेन ड्राइव बना पाओगे।
बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बाद आप पेन ड्राइव के द्वारा किसी भी सिस्टम में windows इंस्टाल कर सकते हो, windows किस तरह इंस्टाल की जाती है। इस से जुडी पोस्ट जल्दी ही लिखूंगा। उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप Bootable Pen Drive बनाना सिख गये होंगे।
अगर आपको बूटेबल पेन ड्राइव बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये, तो आप मुझे 7060830844 पर फोन करे। मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा Bootable Pen Drive बनवाने में। जल्दी ही आपके लिए और भी पोस्ट लाऊंगा। जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके फेसबुक पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए।
What's Your Reaction?