Instagram Post Computer se Upload Kaise Kare
Kya aap Instagram Post Computer se Upload करना चाहते है,मैं आपको बताऊंगा कि Instagram Post Computer se Upload Kaise Kare?
Kya aap Instagram Post Computer se Upload करना चाहते है। क्या आप Instagram पर Photo Desktop से Upload करना चाहते है। तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए है। अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको बताऊंगा कि Instagram Post Computer se Upload Kaise Kare?
इन्स्टाग्राम के बारे में तो आप सभी लोग जरुर जानते ही होंगे। आप में से बहुत से लोगो के अकाउंट इन्स्टाग्राम पर जरुर बने होंगे, और आप इन्स्टाग्राम के माध्यम से photo or video भी सेंड करते होंगे। इन्स्टाग्राम आज के टाइम में दुनिया के बहुत ही बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफोर्म है। जहा पर हर यूजर फोटो और विडियो को Share करते है।
Instagram Post Computer se Upload Kaise Kare
जब से भारत के अन्दर टिक टोक बेन हुई है तब से Instagram के यूजर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। आज के टाइम में Instagram के करोडो यूजर है जो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल दिन रात करते है। और इस एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल से ही किया जाता है। क्युकी आजकल सभी के पास मोबाइल फ़ोन है। Instagram का मोबाइल फ़ोन पर सबसे ज्यादा इसलिए किया जाता है क्युकी मोबाइल के अन्दर आपको फोटो और विडियो अपलोड करने का विकल्प मिल जाता है। यानी अगर आपको कुछ भी अपने instagram पर अपलोड करना है तो आप मोबाइल के माध्यम से अपलोड कर सकते हो।
हम में से बहुत से लोग ऐसे भी है जो Instagram के अकाउंट को अपने मोबाइल के साथ साथ Desktop पर ओपन करके भी फोटो और विडियो को अपलोड करना चाहते है। लेकिन जब वो देक्स्तोप पर अपना अकाउंट ओपन करते है तो उनको ऐसा कोई भी विकल्प नहीं मिलता. जिसके माध्यम से वो फोटो और विडियो को अपलोड कर सके।
Instagram Post Computer se Upload Update
लेकिन अब Instagram ने अपने Instagram Web Version पर ऐसा अपडेट दे दिया है। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से किसी भी विडियो को और किसी भी फोटो को बहुत ही आराम से Instagram Post Computer se Upload कर सकते है। Instagram Post Computer se Upload करने वाला फीचर्स हाल ही में वेब version पर अपडेट किया गया है। अब आप बहुत ही आराम से डेस्कटॉप के के द्वारा भी ऑनलाइन instagram पर फोटो और विडियो बहुत ही आराम से अपलोड कर सकते हो।
पहले आपको Instagram Post Computer se Upload करने के लिए थर्ट पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती थी। लेकिन अब आप बिना किसी थर्ट पार्टी एप्लीकेशन के द्वारा Instagram पर फोटो और विडियो अपलोड कर सकते है। इस पुरे अपडेट की जानकारी आपको निचे दिए गये विडियो में मिल जाएगी।
अगर आप मेरे साथ Instagram पर जुड़ना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरे साथ जुड़ सकते है। मेरे Instagram पर आपको भगवान शिव से जुड़े Status video और फोटो के रूप में मिलेंगा। जिनका इस्तेमाल आप अपनी सोशल अकाउंट में कर सकते है. साथ ही साथ मेरे साथ cheting भी कर सकते है।
What's Your Reaction?