Google My Business Registration Online Kaise Kare
latest business article. Google my business registration online kaise kiya jaata hai, मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टोपिक से जुड़ा है,
Welcome to my latest business article. Google my business registration online kaise kiya jaata hai, मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टोपिक से जुड़ा है, अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह अपने बिज़नस को गूगल पर रजिस्टर कर सकते हो, तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Google My Business Registration Online Kaise Kare.
जैसा कि आप सभी को मालूम ही है आजकल जमा online का हो गया है. इन्टरनेट के माध्यम से सभी तरह के काम online किये जाते है. हर कोई अपना बिजनेस online के माध्यम से ही कर रहा है. तो ऐसे मे उन सभी लोगो को काफी नुक्सान होता है जिनकी कोई दूकान है और उनका व्यपार इस online शौपिंग की वजह से बिलकुल खत्म हो गया. लेकिन आप लोग बहुत ही आराम से अपने व्यपार को online रिजस्टर करके ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हो. आप me से कोई भी कही से भी अपने बिजनेस को online रजिस्टर कर सकता है.
Google my business registration online kaise kare
अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करते हो तो आपको ग्राहक के आने का इन्तजार नहीं करना होगा क्युकी आपके प्रोडक्ट को लोग अपने मोबाइल से ही ऑडर करेंगे. ऑडर होने के बाद आपको उन्हें डिलीवर करवाना होगा. इस तरह आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा बड़ेगा और आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई भी होगी. आप बहुत ही आराम से अपने बिजनेस को गूगल पर रजिस्टर कर सकते हो.
Google my business registration documents
Google my business registration करने के लिए आपको जिस जिस डॉक्यूमेंट कि जरूरत पड़ेगी उनके नाम मैं निचे लिख रहा हु.
1- Aadhar Card
2- Pan Card
3- Mobile Number
4- Business Website
Google My Business Registration Online Kaise Kare
अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट है और आप अपने बिजनेस को Google My Business पर online Registration करना चाहते हो तो इसके लिए आपको google.com/business पर जाना होगा.
उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल माय बिजनेस कि वेबसाइट ओपन हो जाएगी. यहाँ आपको start now वाले बटन पर क्लिक करना है. start now वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिजनेस नाम डालने का विकल्प आएगा, अपने बिजनेस का नाम लिखने के बाद Next पर क्लिक करिए.
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एड्र्स डालने का विकल्प आ जायेगा. आप अपने बिजनेस का एड्र्स लिख कर अपनी लोकेशन सेट करके ओके पर क्लीक करिए. अगर आप अपने आसपास अपने सामान कि डिलवरी करवाना चाहते हो तो आपको I deliver goods and services to my customers वाले विकल्प को सलेक्ट करके किलोमीटर के हिसाब से अपनी लोकेशन सलेक्ट करनी है.
इसके बाद आपके सामने बिजनेस Category का विकल्प आता है. इसमें आपको अपने बिजनेश कि केटगरी को सलेक्ट करना है. इसके बाद आपके सामने Mobile number और Website का एड्र्स डालने का विकल्प आ जाता है. मोबाइल नंबर और वेबसाइट एड करने के बाद नेस्ट बटन पर क्लिक करिए.
Next बटन पर क्लिक करते ही आपका बिजनेश गूगल पर सबमिट हो जाता है अब आपके सामने Finish का बटन आ जायेगा उस पर क्लीक कर दीजिये.
अब आपको इस अकाउंट को वेरीफाई करना होगा. आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए Google आपके बिजनेस एड्र्स पर एक पार्सल भेजगा उस पार्सल के अन्दर आपको एक कोड मिलेगा. यह पार्शल आपको 15 से 20 दिन के अन्दर मिल जाता है. पार्शल के अन्दर जो कोड दिया गया होगा है वो कोड आपको Google My Business कि वेबसाइट पर जाकारी वेरीफाई करना होता है.
Google My Business verification code ऐड करते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है.
What's Your Reaction?