Email Marketing 2024 ki Puri Jankaari Hindi me
Hello Everyone मेरा आज का Article Email Marketing से जुड़ा है. आज के इस Article में मैं आपको Email Marketing की जानकारी Step by Step दूंगा. ईमेल मार्केटिंग के.
Hello Everyone मेरा आज का Article Email Marketing से जुड़ा है। आज के इस Article में मैं आपको Email Marketing की जानकारी Step by Step दूंगा। ईमेल मार्केटिंग के बारे में सभी ब्लॉगर को पता होना चाहिए। Email एक ऐसा जरिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट को लोगो तक पंहुचा सकते हो।
Email Marketing के बारे में जाने
आपके मन में यह ख्याल जरुर आ रहा होगा आखिर ईमेल मार्केटिंग है क्या बला। ईमेल मार्केटिंग के जरिये आप अपनी बात को लोगो के ईमेल के द्वारा पंहुचा सकते हो। यदि आप कोई ब्लॉगर है या आपकी कोई website है। और आप चाहते हो जो भी आप अपने ब्लॉग या Website पर Article Publish करते हो। वो सभी Article Email के द्वारा उन लोगो तक भी पहुच जाए, तो आप यह काम Email Marketing के द्वारा बहुत ही आराम से कर सकते हो।
Latest WhatsApp Group Join करे फ्री में
आपने अक्सर बहुत सी वेबसाइट और Blog में देखा होगा, कि उनके साईट बार में Subscribe Newsletter के एक बॉक्स लगा होता है। जैसे की आप मेरी इस साईट और मेरे ब्लॉग पर भी देख सकते हो। जिसमे आप अपनी Email डालकर मेरी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट के अपडेट अपनी Email पर ही प्राप्त कर सकते हो।
अपने मोबाइल में Dual WhatsApp चलाने के लिए यहाँ क्लीक करे
यह ही वो Email Marketing tool होता है। जिसके द्वारा automatically आपकी हर पोस्ट उस Email के Inbox तक पहुच जाती है। जिन्होंने अपनी Email डालकर Newsletter Subscribe किया हुवा है। अलग अलग तरह के Notifications का Use भी ईमेल मार्केटिंग टूल के द्वारा किया जाता है।
Email Marketing ki Puri Jankari Hindi Me
अब हम समझते है आखिर यह ईमेल मार्केटिंग टूल Work कैसे करता है। Email Marketing शुरू करने के लिए आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर अपना अकाउंड बनाना होगा। जो आपको ईमेल मार्केटिंग करने की सुविधा देती है। पहले मैं आपको कुछ Paid Email Marketing Website के लिंक देता हु।
- Active Campaign इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे
- Aweber इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे
- Convert Kit इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे
- Constant Contact इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे
ऊपर दी गयी वेबसाइट की लिस्ट के द्वारा आप Paid ईमेल Marketing Services का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आप Free Email Marketing Services का इस्तेमाल करना चाहते हो, तो आपके लिए Feed Burner और Mini Clip जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो।
Email Marketing के द्वारा प्रचार कैसे करे
ऊपर दी गयी Website पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप HTML Code के द्वारा Subscription Box का Widget अपनी Website या Blog पर लगा सकते हो। Widget लगने के बाद कोई भी विजिटर आपकी साईट पर आता है। तो वो अपनी Email डालकर आपके द्वारा दी जा रही सर्विस को Subscription कर सकते है।
180 Rs में Website बनाए यहाँ क्लीक करके
आपकी Website पर जितने ज्यादा Subscription होंगे उतना आपको फायदा होगा। ज्यादा से ज्यादा विजिटर को ईमेल के द्वारा जोड़ने की कोशिश करे। उम्मीद है मेरा आज का यह Article आपको पसंद आया होगा।
आगे भी आपके लिए ऐसे ही Article लाता रहूँगा जो आपके बहुत काम आयेंगे। तो इंजॉय करे मेरे आज के इस Email Marketing के आर्टिकल के साथ। आप मेरे सबसे अपडेट मेरे Facebook पेज पर भी देख सकते हो। फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लीक करे। और आप यहाँ क्लीक करके मेरे साथ YouTube पर भी जुड़ सकते हो।
वर्डप्रेस से जुडी जानकारी के लिए आप उपर दिए गये सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करिए।
What's Your Reaction?