Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari

Top 9 Useful Digital Marketing Tools Article. अगर आप है एक डिजिटल मार्केटर या फिर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं तो यह Article बिलकुल आप ही के लिए है

Jul 12, 2023 - 11:20
Jul 12, 2023 - 11:21
 0
Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari
Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari

Top 9 Useful Digital Marketing Tools Article. अगर आप है एक डिजिटल मार्केटर या फिर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं तो यह Article बिलकुल आप ही के लिए है क्योंकि इस Article में मैं आपको बताने वाला हूँ Top 9 Useful Digital Marketing Tools. जिसके बारे में हर एक डिजिटल मार्केटर को पता होना चाहिए जो कि डिजिटल मार्केटिंग का काम बहुत ही आसान कर देंगे.

Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं या प्रैक्टिस कर रहे हैं या ट्रेनर हैं डिजिटल मार्केटिंग से अगर आप कहीं भी रिलेट करते हैं या फिर डिजिटल मार्केटिंग की किसी भी कैटेगरी ऐसे मोसीओ कॉन्टैक्ट राइटिंग ब्लॉगिंग अगर डिजिटल मार्केटिंग के किसी भी फील्ड में आप इन्वॉल्व है, तो ये Top 9 Useful Digital Marketing Tools आपको जरूर पता होना चाहिए.

Top 9 Useful Digital Marketing Tools ki Jankari

  1. Canva

सबसे पहले हम बात करेंगे Digital Marketing Tools Canva की जो भी लोग डिजिटल मार्केटिंग में काफी टाइम निकाल चूके हैं, उन्हें पता है की इनिशियल टाइम मैं उनका जो सबसे बड़ा सेवर था, वो था Canva. कैनवा एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग टूल है जिस पर आप डिफरेंट डिफरेंट लोगो स्पैम प्लेट्स क्रिएटिव क्रिएट कर सकते हैं. इस टूल के द्वारा आप यूट्युब के थम्बनेल बनाना, लोगों बनाना, चैनल क्रिएट करना, ये सारी चीजें हमने कैमरा पर बना सकते है. तो कैनवा एक बहुत ही अमेजिंग टूल है अगर आप एक यूटूबर है तो यहाँ पर आप फ्री में काफी अच्छे अच्छे डिजाइन क्रिएट कर सकते हो विदाउट वेस्टिंग टाइम.

उसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है. कि आप एक ग्राफिक डिजाइनर को हायर कर पाए या फिर एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग की आउटसोर्सिंग कर पाए. तो कैनवा बहुत ही अच्छा टूल है और इसकी सबसे सबसे सबसे अच्छी बात ये है की ये एकदम ईजी टु यू स्टूल है. यहाँ पर ऑलरेडी जो टेम्पलेट है वो बने हुए हैं. आप उनको यूज़ करके एडिट करके आप उसको अपने कॉन्टेंट के साथ अटैच कर सकते हो.

और वो सभी कॉपीराइट फ्री भी रहेंगे और इसका जो पेड़ वर्जन है वो भी बहुत ज्यादा महंगा नहीं है. तो वो भी आप यूज़ कर सकते हो लेकिन फ्री वर्जन से भी अच्छा खासा काम हो जाता है. तो फ्री टोल की कैटगरी में मैं कैनवास को नंबर वन पे रखता हूँ.

2. ALEXA

Useful Digital Marketing Tools Me नेक्स्ट टूल जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में है और उस टूल का नाम है ALEXA. जी हाँ, मैं यहाँ पर ALEXA डिवाइस की बात नहीं कर रहा हूँ, बल्कि मैं ऐमजॉन पाउंड. डॉट कॉम टूल की बात कर रहा हूँ. ये टूल बहुत ही अमेजिंग है बहुत ही अनएक्सप्लोर्ड ये टूल है. एलेक्सा का यूज़ आप करेंगे एसईओ के लिए.

एसईओ कीवर्ड प्लानिंग की अगर मैं बात करू या फिर कॉम्पिटिटर नाल तो एलेक्सा. डॉट कॉम को जरूर आप कंसिडर कीजियेगा. सबसे बड़ी बात एलेक्सा को बनाया है ऐमज़ॉन ने जो की एक ट्रस्ट प्लेटफॉर्म है. तो इस टूल को यूज़ करना तो एक बार बनता है. ये टूल अब बहुत ज्यादा पॉपुलर टूल नहीं है बहुत सारे लोग इसको यूज़ नहीं करते हैं. लेकिन फिर भी आप इसका एक बार इस्इतेमाल जरुर कीजिएगा.

3. VIDIQ

Digital Marketing Tools ka नेक्स्ट टूल जिसकों मैं सजेस्ट करना चाहूँगा हमारे सभी यूट्यूबर्स को. अगर यू ट्यूब पर आपका चैनल है या फिर आप किसी क्लाइंट की यूट्यूब मार्केटिंग कर रहे हैं. विडिओ मार्केटिंग कर रहे हैं तो VIDIQ वेड आइक्यू के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए. आइक्यू टूल है स्पेसिफिकल्ली फॉर यू ट्यूब के लिए. वैसे तो इसका एक्स्टेन्शन हम सबसे ज्यादा यूज़ करते है. लेकिन इसकी वेबसाइट पर जाकर भी आप यूट्यूब के लिए कीवर्ड अनालिसिस, यूट्यूब सी यू ऐंड साथ ही अपने चैनल के लिए आइडियाज़ भी जेनरेट कर सकते हो.

तो ये बहुत ही अच्छा टूल है जिसे आपको जरूर यूज़ करना चाहिए. और जो भी यूट्यूबर्स है उनके लैपटॉप में तो जरूरी है स्टॉल ही रहना चाहिए. और यह एक फ्री और पेड़ दोनों ही तरह की का टूल है. लेकिन इसका जो फ्री वर्जन है उसमें काफी आपको बेनिफिटस मिल जाएंगे. तो Paid वर्जन खरीदने की आपको इतनी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी इसकी सुविधाएं क्यों यूज़ कीजिए.

Useful Digital Marketing Tools

4. BuzzSumo

Useful Digital Marketing Tools Me नेक्स्ट टूल जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए उस टूल का नाम है BuzzSumo. बस, सूमो ऐसा टूल है ऐसे मौके लिए यानी सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ेशन या सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कॉन्टैक्ट रीसर्च आप यहाँ पर कर सकते हैं. कि किस तरह का कॉन्ट्रैक्ट भी चल रहा है साथ ही आपके निश से रिलेटेड इन फ्यूचर अनालिसिस भीआप इस टूल पर कर सकते हैं.

यहाँ पर आप कोई भी कीवर्ड टाइप करेंगे उस से रिलेटेड जो ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहा है. ट्रेंडिंग पोस्ट चल रहा है वो आपको यहाँ पर दिख जाता है. तो इन्फ्लेशन अनालिसिस कॉन्टेंट अनालिसिस हम इस टूल से कर सकते हैं जो कि SEO के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है. तो BuzzSumo स्पेसिफिकल्ली ऐसे मौके लिए है. तो अगर आप सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ेशन सीख रहे हैं. या फिर ऑलरेडी इस पर काम कर रहे हैं तो आपको बस सूमो के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

5. Grammarly

अगला Digital Marketing Tools टूल वो है जिसका नाम Grammarly ग्रामरली है. ऑलरेडी ये नाम बहुत बार सुना होगा यूट्यूब पर बहुत बार इसकी ऐड देखी होंगी. ग्रामरली की तो ग्रामरली वैसे तो नोर्मल्ली कॉन्टेंट क्रिएटर्स या फिर ब्लॉगर्स को सबसे ज्यादा यूज़ करते है. क्योंकि जैसे नाम से ही पता चल रहा है ग्लैमर चेक करने के लिए. और पैरा फ्रीज़िंग के लिए ये टूल मोस्टली यूज़ किया जाता है. लेकिन एसईओ में भी हम इसका यूज़ लेते है.

जब भी हम डिस्क्रिप्शन लिख रहे हैं या टाइटल रहे हैं या फिर हम कुछ हार्डिंग वगैरह कुछ ऐसे ही लिख रहे हैं. क्योंकि एसईओ में ग्रामर भी एक कही ना कही इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करती है. जब भी हम SEO की बात करते हैं तो उस ग्लैमर को सही करने के लिए अपने आप में जो भी कॉन्टेंट लिखा है, आपने जो भी हार्डिंग लिखी है, जो भी डिस्क्रिप्शन लिखा है. वो ग्रामाटिकल ये भी सही हो इसके लिए हम यूज़ करते हैं.

Grammarly फ्री वर्जन में सिर्फ आपको ग्लैमर चेक कर ऐंड पैरा फ्रीज़िंग टूल ही मिलेगा. जो कि बहुत ज्यादा आप फ्री में यूज़ नहीं कर सकते. तो Paid वर्जन से आपको काफी सारे बेनिफिटस मिल जाते हैं. तो बहुत ही अच्छा टूल है जिसे आपको जरूर यूज़ करना चाहिए.

6. ANSWER THE PUBLIC

Grammarly इसके बाद Next टूल जो मैं आपको बताना चाहूँगा वो है ANSWER THE PUBLIC. ANSWER THE PUBLIC एक वेबसाइट है जीस पर जाकर आप जो भी कीवर्ड टाइप करेंगे कोई भी कीवर्ड टाइप कीजिए. उससे रिलेटेड लोगों ने एक लाइन्स में यूजर्स ने जो भी क्वेश्चन्स पूछे हुए हैं. वो सारे क्वेश्चन्स आपको मिल जाते हैं. तो अगर आप एक ब्लॉगर है, कॉटन क्रिएटर हैं आप क्वेश्चन्स की तलाश में रहते हैं. कि लोग बेसिकली क्या पूछते हैं. किस टॉपिक पे मुझे ब्लॉग बनाना चाहिए?

या फिर एसईओ में जब भी हम क्वेश्चन्स वाले कीवर्ड ढूँढ रहे होते हैं तो इस टूल का यूज़ हमें जरूर करना चाहिए ये बहुत ही अच्छा टूल है. जैसे बड़े नाम पर मैंने डिजिटल मार्केटिंग वहाँ पर लिखा. तो डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड जो भी क्वेश्चन कोई पर्सन पूछ सकता है. वहाँ पर मुझे बहुत ही अच्छे ग्राफ़िक के साथ मुझे वो सारी चीजें दिख जाती है. आप सभी लोग जरूर इसको यूज़ करके देखियेगा बहुत ही इंट्रेस्टिंग टूल है. इसका जो इंटरफेस है ना वो काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है तो अभी जाकर आन्सर पब्लिक. डॉट कॉम को यूज़ कीजिएगा

7. Ubersuggest

Digital Marketing Tools ka नेक्स्ट स्टूल जो की है स्पेसिफिकल्ली एसईओ के लिए है. और उस टूल का नाम है Ubersuggest. जब हम प्रैक्टिकल काम करते हैं. तो हमें कीवर्ड अनालिसिस के लिए कीवर्ड रिसर्च के लिए प्ले टू या फिर फ्री टूल की जरूरत पड़ती है. लेकिन अभी तक मैंने जीतने भी तू यूज़ किये है कीवर्ड अनालिसिस कीवर्ड रिसर्च के लिए. उसमें मेरा सबसे फेवरेट है Ubersuggest.

ये मेरा इसलिए पर्सनल फेवरेट है क्योंकि काफी ईजी टु यूज़ है ये है. और काफी अच्छे सजेशन्स काफी अच्छे कीवर्ड आइडियाज़ यह मुझे देता है. साथ ही ऊपर सजेस्ट का आप कंप्लीट एस यु के लिए भी इसका यूज़ आप कर सकते हैं. बैकलिंक चेक कर के लिए भी हम इसका मोस्टली यूज़ करते है. तो बहुत ही अच्छा टूल है आप इसको जरूर एक्सप्लोर कीजियेगा.

8. MOZBAR

Top 10 Useful Digital Marketing Tools में नेक्स्ट टूल बेसिकली एक टूल नहीं है वो एक एक्सटेंशन है. जिसका नाम है MOZBAR. मौज बार जब भी मैं SEO करता हूँ, मैं सबसे पहले मौज बार इंस्टॉल करता हूँ. क्योंकि कॉंपिटिटर्स का एनालिसिस करने के लिए मौज बार अमेजिंग एक्सटेंशन है, क्योंकि ये जो एक्सटेंशन है ना ये आपके सब पर काम करता है.

यानी आपके सर्च इंजन रिज़ल्ट पेज पर आपने बहुत बार इंस्टॉल कर रखा है. तो जो वेबसाइट्स मुझे वहाँ पर देख रहे हैं टॉप रैंकिंग में या फर्स्ट पेज पर सेकंड पेज पर उनका साइड में ही वो अनालिसिस करके मुझे बता देता हैं. की यहाँ पर इतने कीवर्ड लगे हैं ये कीवर्ड लगा है मेजर कीवर्ड ये है. तो काफी अच्छा ये टूल है और एसईओ को काफी ज्यादा इजी है बना देता है. तो इस एक्सटेंशन को जरूर आप इन्स्टॉल कर लीजिएगा

9. Social Blade

Digital Marketing Tools का नेक्स्ट टूल जो की मैं आपको सजेस्ट करूँगा. अगर आप किसी और अकाउंट का और चैनल का ऐनैलिटिक्स देखना चाहते हो क्योंकि हमारे पास हमारे खुद के ऐनैलिटिक्स तो अक्सेस रहता है लेकिन कॉम्पिटिटर साइट का कॉंपिटिटर्स चैनल का कॉंपिटिटर्स अकाउंट्स का ऐनालिटिक्स हमारे पास नहीं रहता है. तो उसके लिए मैं आपको सजेस्ट करूँगा. Social Blade.

सोशल ब्लेड. डॉट कॉम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आप यूट्यूब , इंस्टाग्राम या फिर मैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करूँ वहाँ पर आप किसी पर्सन का एक साइड पर्सन का आप चैनल का नाम टाइप कर दीजिये. उस पर्सन का नाम आजायेगा आप उसको सेलेक्ट करके कंप्लीट ग्रोथ उस चैनल ही देख सकते हो की वो पर्सन कौन सी वीडियो अपलोड कर रहा है. कब अपलोड कर रहा है. कितने सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं.

और आप अपने चैनल का भी वहाँ पर वह प्रोडक्शन आप देख सकते हो. और उसके अकॉर्डिंग अपनी स्ट्रैटजी प्लान कर सकते हो. सोशल प्ले टू ऐसा टूल है जीसको हम कोई भी यूट्यूब प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले तो जरूर यूज़ करते हैं. लेकिन अभी यहाँ पर और भी इंस्टाग्राम के लिए भी ऐड हो गया है. ट्विटर के लिए भी ऐड हो गया है. तो आप इस टूल को जरूर यूज़ कीजियेगा.

तो ये हमारे Top 9 Digital Marketing Tools जो कि हर डिजिटल मार्केटर को पता होना चाहिए.

  1. 0 Balance Bank Account ki Jankari
  2. Slice Credit Card ki Jankari

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.