अपने मोबाइल में चलाये Multiple Accounts in Mobile

Multiple Accounts in 2023 : आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस आर्टिकल में जिसका टाइटल है अपने मोबाइल में चलाये multiple Accounts.

Jul 18, 2023 - 11:15
Jul 18, 2023 - 11:16
 0
अपने मोबाइल में चलाये Multiple Accounts in Mobile
अपने मोबाइल में चलाये Multiple Accounts in Mobile

अपने मोबाइल में चलाये Multiple Accounts

अपने मोबाइल में चलाये Multiple Accounts in Mobile

Multiple Accounts in 2023 : आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस आर्टिकल में जिसका टाइटल है अपने मोबाइल में चलाये multiple Accounts. अपने आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह अपने एक मोबाइल में बहुत से Social Networking एप्लीकेशन को रन कर सकते हो. अपने पिछले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था की आप किस तरह अपने एक मोबाइल में किस तरह 2 whatsapp चला सकते हो मेरे पिछले आर्टिकल को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते हो. अपने इसी आर्टिकल में मैंने आपको बताया था की मैं अपनी आने वाली पोस्टो में आपको उन सभी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा.

जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में Multiple Accounts चला सकते हो. तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल. आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में मल्टीप्ल अकाउंड चला सकते हो.

अपने मोबाइल में चलाये बहुत से अकाउंड

Multiple Accounts in 2023 : जेसा की आप सभी जानते हो आजकल सभी के पास ड्यूल सिम वाला मोबाइल फोन होता है जिसमे अलग अलग कम्पनी के सिम लगे होते है लेकिन अक्सर देखा गया है कई लोगो को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डबल सोशल अकाउंट बनाने में परेशानी आती है. जेसे की अगर आपको अपने मोबाइल में 2 या ज्यादा whatsapp चलाने हो या एक ही मोबाइल में 2 या ज्यादा फेसबुक आईडी चलानी हो तो एक मोबाइल पर ऐसा करना थोडा टेडा काम है लेकिन क्या आप जानते हो आप इस टेड़े काम को बहुत ही आराम से अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में कर सकते हो.

यानी आप बहुत ही आराम से अपने बहुत से अकाउंड अपने मोबाइल फोन में रन कर सकते हो वो भी बिना किसी तकनिकी जानकारी के. आज की इस पोस्ट के जरिये में आपको यह ही जानकारी दूंगा की आप किस तरह अपने मोबाइल पर बहुत सी आईडी को रन कर सकते हो.

यह एप्लीकेशन करेगी आपकी मदद

एंड्राइड की दुनिया में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन मोजूद है जो आपको अपने मोबाइल फोन के अन्दर कई सोशल एप्लीकेशन चलाने की सुविधा देती है. लेकिन जो मैं आप लोगो के लिए एप्लीकेशन लाता हु वो एप्लीकेशन बेस्ट एप्लीकेशन में से एक होती है उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल पहले में खुद करता हु उसके बाद आप लोगो को देता हु ताकि आप लोग भी उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सके.

आज जो मैं आप लोगो को एप्लीकेशन देने वाला हु उसे अब तक 5 मिलियन लोग डाउनलोड करके इस्तेमाल कर रहे है 5 मिलियन लोगो की संक्या कम नहीं होती यह वो आकड़ा है जो बहुत ही कम एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है. जब आप खुद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करोगे तो आप भी इसके दीवाने हो जाओगे.

अपने मोबाइल में चलाये मल्टी अकाउंड

तो चलिए अब आपका ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको उस एप्लीकेशन का लिंक देता हु जिसके द्वारा आप अपने एक ही मोबाइल में बहुत से अकाउंड चला सकते है हर बार की तरह इस बार भी आपको एप्लीकेशन का लिंक निचे बॉक्स में मिलेगा बॉक्स को अनलोक करने के लिए आपको फेसबुक लाइक बटन पर क्लीक करना होगा.

लाइक बटन पर क्लीक करने के बाद इस पेज को एक बार रिफ्रेस या रिलोड करना होगा ऐसा करते ही आपके सामने उस एप्लीकेशन का लिंक आ जायेगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में बहुत से अकाउंड एक साथ चला सकते है चाहे वो फेसबुक हो या whatsapp अगर आपको बॉक्स को अनलोक करने में कोई परेशानी आये तो आप मुझे 7060830844 पर तुरंत फोन करे.

आप यहाँ क्लीक करके गूगल Play स्टोर पर जाए और इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करे

डबल whatsapp और फेसबुक की सेटिंग किस तरह करे

  1. मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करे और + आइकॉन पर क्लीक करे
  2. प्लस आइकन पर क्लीक करते ही आपके सामने उस सभी एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी जिसका आप क्लोन बनाना चाहते है
  3. अगर आप मल्टी whatsapp चलाना चाहते है तो उसे सलेक्ट करे अगर आपको 2 फेसबुक चलाने है तो फेसबुक आइकॉन को सलेक्ट करे
  4. अपनी पसंद की एप्लीकेशन सलेक्ट करके के बाद आपको वो सब सेटिंग करनी है जो हम नोर्मल करते है यानी whatsapp चलाने के लिए आपको वो मोबाइल नम्बर ऐड करना होगा जो आप चलाना चाहते है
  5. ऐसे ही फेसबुक के लिए आपको वो इमेल आईडी डालनी होगी जो आपको मल्टी अकाउंड के रूप में चलानी है

इस तरह आप अपना फोन रूट किये बिना और बिना किसी तकनिकी जानकारी के बहुत ही आराम से अपने मोबाइल में Multiple Accounts चला सकते है तो इंजॉय करे मेरी आज की इस एप्लीकेशन से. चलते चलते मैं आप लोगो को एक बात और बताना चाहूँगा अब आगे जो मेरे आर्टिकल आयेंगे वो आर्टिकल इन्टरनेट से पैसा किस तरह कमाया जाता है इस टोपिक से जुड़े होंगे मैं आपको उस रास्ते पर लेकर चलूँगा जहा से आप सच में इन्टरनेट से पैसा कमा सकते हो. तो इन्तजार करे मेरे आने वाले आर्टिकल का और जुड़े रहे मेरे साथ Facebook और YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Fast Gyan Fast Gyan is your Tech Update, entertainment, and Computer Tips 2024 website. Tech Gyan Hindi me, Sarkari Yojana in Hindi, LIC Plan in Hindi.