मोबाइल पर Free Audio Video Calling का मजा ले
आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस आतिकल में जिसका टाइटल है, मोबाइल पर free Audio Video Calling का मजा ले. तो चलिए शुरू करते है आज की Free Video Calling का.
मोबाइल पर Free Audio Video Calling का मजा ले
आप सभी का स्वागत है मेरे आज के इस आतिकल में जिसका टाइटल है, मोबाइल पर free Audio Video Calling का मजा ले. तो चलिए शुरू करते है आज की Free Video Calling का आर्टिकल.
पिछले कई आर्टिकल में मैं आपको बहुत सी काम की एप्लीकेशन दे चूका हु, जिन्हें आप यहाँ क्लीक करके देख सकते सकते है. आज भी मैं आप सभी के लिए एक बहुत ही काम की एप्लीकेशन लेकर आया हु. जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से विडियो और ऑडियो calling कर सकते हो. आज मैंने अपने इस आर्टिकल में जिस एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु, यह एप्लीकेशन गूगल की लेटेस्ट एप्लीकेशन है. गूगल ने हाल ही में एंड्राइड और Ios यूजर के लिए एक नयी एप्लीकेशन लोंच करी है, जिसका नाम है Duo. यह आपको बहुत ही आराम से गूगल प्ले पर मिल जायेगी.
Free Audio Video Calling.
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी को भी विडियो कॉल कर सकते हो. लेकिन आने वाले समय में आप इस एप्लीकेशन के द्वारा फ्री में ऑडियो कॉल भी कर सकते हो. अगर गूगल अपनी इस एप्लीकेशन पर फ्री ऑडियो कॉल को शुरू कर देती है, तो हर किसी यूजर को इस एप्लीकेशन से बहुत फायदा होगा. सभी लोगो को अपने भारी भरकम बिल से छुटकारा मिल जाएगा. अब बात करते है गूगल की इस लेटेस्ट एप्लीकेशन के फीचर्स की.
किसी और विडियो एप्लीकेशन के मुकाबले गूगल की यह लेटेस्ट एप्लीकेशन विडियो कालिंग के मामले में बहुत फास्ट है. इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गये है, जो की बिलकुल नए है. गूगल पहले भी हेंगाआउट के जरिये विडियो calling की सुविधा देता रहा है, लेकिन उसमे कुछ कमिया थी. जिन्हें गूगल ने अपनी इस लेटेस्ट एप्लीकेशन में पूरा कर दिया है. गूगल की यह एप्लीकेशन बहुत ही फ़ास्ट विडियो calling एप्लीकेशन है.
Free Audio Video Calling.
गूगल की इस लेटेस्ट एप्लीकेशन का साइज़ भी बहुत कम है. इसकी एक और खास बात यह है की विडियो कालिंग करने के लिए आपको इसमें अकाउंड बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. जब आप इसे इंस्टाल करोगे आपके फोन की इनबिल्ट इमेल आईडी से यह जुड़ जाता है. जिसके जरिये आप किसी को भी विडियो काल कर सकते हो. इस आप्लिकतिओन के जरिये आप विडियो calling के दोरान अपने केमरे को भी बदल सकते हो. यानी अगर आपको फ्रंड केमरा इस्तेमाल नहीं करना, तो आप एप्लीकेशन में दिए गये बटन का इस्तेमाल करके बेक केमरा भी यूज कर सकते हो.
एप्लीकेशन लोंच होने के मात्र 4 दिन के अन्दर ही 1 मिलियन लोग इसको अपने मोबाइल में डाल चुके है. तो आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे. यहाँ क्लीक करके गूगल की वेबसाईट पर जाए, और इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करे. और मजा ले विडियो calling का. साथ ही इन्तजार करे इसके लेटेस्ट अपडेट का जिसके द्वारा आपको free Audio Calling की सुविधा भी मिलेगी.
यानी आप आने वाले समय में गूगल की इस बेहतरीन एप्लीकेशन के द्वारा Free Audio Video Calling बहुत ही आराम से कर पाओगे. मिलते है अगली पोस्ट में कुछ और जानकारियों के साथ. जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके फेसबुक पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर मेरे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए.
मेरे यह लेख भी देखे
- आपके मोबाइल फोन की किसने करी जासूसी यहाँ क्लीक करके पता लगाये.
- अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश करना चाहते हो तो यहाँ क्लीक करे.
- अपना मोबाइल फ्री में कैसे रिचार्ज करते है यहाँ क्लीक करके देखे.
What's Your Reaction?