Facebook Money Se Online Paise Kamaye
Facebook Money Se Online Paise Kamaye, मेरे आज के इस Article Facebook Money Se Online Paise Kamaye के द्वारा आप भी बहुत ही आराम से Facebook से Paise कमाना.
Facebook Money Se Online Paise Kamaye.
2023 Me Facebook Money Se Online Paise Kamaye : आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में। आज का मेरा यह Article उन सभी मेंबर के लिए है। जो Facebook के जरिये पैसा कमाना चाहते है। Facebook Network एक ऐसा network है, जिसका आज के समय में हर कोई इस्तेमाल करता है। इन Networking Marketing की दुनिया से आज के समय में बहुत से लोग पैसा भी कमा रहे है। मेरे आज के इस Article Facebook Money Se Online Paise Kamaye के द्वारा आप भी बहुत ही आराम से Facebook से Paise कमाना सिख जाओगे।
मैंने अपने पिछले Article में आप सभी को Google, YouTube और Affiliate Marketing के बारे में बताया था। जिसके द्वारा आप ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते हो। और मेरे इन सभी आर्टिकल के द्वारा आप समझ भी गये होंगे। कि आप किस तरह बिना Investment के ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते हो।
Amazon से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
लेकिन क्या आप जानते हो। जिस Facebook का इस्तेमाल आप केवल मोज मस्ती करने के लिए करते हो। उस फेसबुक के द्वारा आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। मेरे ख्याल से 5% लोग ही ऐसे होंगे जो Facebook का इस्तेमाल पैसा कमाने में करते है।
अपनी आज के पोस्ट के जरिये मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हु, जिनका इस्तेमाल करके आप Facebook से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
Facebook पर Popular Plate-from बनाकर कमाई करे.
आप सभी Facebook पर Popular Plate-from बनाकर अच्छी खासी कमाई Facebook के द्वारा कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे अरे यार यह Popular Plate-from आखिर है क्या बला। यह कोई बला नहीं है. बल्कि Facebook Money का वो हिस्सा है। जिसके द्वारा आप बहुत ही आराम से फेसबुक के द्वारा कमाई कर सकते हो।
Google से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
फेसबुक पर Popular Plate-from का मतलब ह, Page Grup या फिर फोरम बनाना। हलाकि फेसबुक पर कोई भी यह काम आराम से कर सकता है। यानी कोई भी मात्र एक क्लीक से Facebook Page, Grup और फोरम बना सकता है। जब यह काम हर कोई कर सकता है तो फिर इस काम के जरिये कमाई किस तरह हो सकती है। इस बात को समझना बहुत जरुरी है।
Popular Plate-from के द्वारा कमाई कैसे करे.
फेसबुक पर बनाया गया कोई भी पेज पब्लिक डोमेन के लिए उपलब्ध होता है। बनाए गये पेज पर किया गया स्टेट्स अपडेट भी सभी को नजर आता है। अगर Facebook Page कंटेंट मजेदार और अनोखा हो, तो Facebook Page को Like करने वालो की संख्या भी तेजी से बढती जाती है।
YouTube के द्वारा पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
Facebook Page पर जितने ज्यादा Like होते है। उस पेज को पढने वाले और देखने वालो की संक्या सबसे ज्यादा होती है। बस आपको यह ही काम करना है. Facebook Money कमाने के लिए आपको एक ऐसा पेज तेयार करना है। जिसके जरिये आप कम से कम टाइम में ज्यादा से ज्यादा लाइक जमा कर सको।
Facebook Money से कमाई करे
आपके बनाए गये पेज पर जितने ज्यादा से ज्यादा लाइक होंगे। उतना आपको फायदा होगा। ज्यादा लाइक होने की वजह से आप किसी का भी ऐड अपने फेसबुक पेज पर देकर उसके द्वारा कमाई कर सकते हो। अगर आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक है तो कम्पनिया खुद ही आपसे कांटेक्ट करती है। अपने विज्ञापन देने के लिए.
Flipkart से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
अप्प चाहे तो Facebook Group बनाकर भी उसमे ज्यादा से ज्यादा मेंबर को जोड़कर और ग्रुप में ऐड देकर कमाई कर सकते हो। ग्रुप के अन्दर जितने ज्यादा मेंबर होंगे आपको उतना ज्यादा फायदा होगा। Facebook पर बहुत से ग्रुप ऐसे है. जिनके मेंबर की संक्या 10 से 15 लाख मेंबर है। लाखो की संख्या में मोजूद मेंबर के बिच अगर किसी कम्पनी का एड दिया जायेगा तो उस कम्पनी को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।
यह तो थी Facebook Popular Plate-from की बात. अब बात करते है Facebook Money के अगले स्टेप की।
Facebook Making Video के द्वारा कमाई करे.
पूरी दुनिया में Facebook Social Networking Website का इस्तेमाल चेटिंग के लिए किया जाता है। लेकिन अब Facebook अपने सभी मेंबर को कमाने का मोका भी देता है। जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। हम सभी मेंबर फेसबुक के अन्दर फोटो और विडियो अपलोड करके Like और कमेंट पाते है। फेसबुक इन्ही लाइक और कमेन्ट की बदोलत आपको कमाई का मोका देता है।
जब फेसबुक शुरू हुवा था तब उसके अन्दर ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। जिसका इस्तेमाल करके आप कमाई कर सको। लेकिन साल 2015 में Facebook ने कुछ ऐसे बदलाव किये जिनके द्वारा आप फेसबुक पर विडियो अपलोड करके उसके द्वारा कमाई कर सकते हो।
Blog से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
YouTube की तरह Facebook पर अपलोड होने वाले विडियो पर कोई विज्ञापन नहीं चलेगा। बल्कि जो विडियो खूब पोपुलर होगा, जिसे सबसे ज्यादा लाइक और कमेन्ट मिलेंगे। जो सबसे ज्यादा शेयर किया जाएगा. Facebook उन्ही विडियो पर अपने विज्ञापन देगा। अगर फेसबुक अपनी पसंद के विडियो पर अपने विज्ञापन देगा तो नार्मल बात है, उस विडियो की कमाई भी अच्छी होगी।
फेसबुक अपने प्लेट फार्म पर अपलोड होने वाले विडियो को लाइक के आधार पर एड देता है। विडियो पर दिए गये ऐड की कमाई का 45% हिस्सा फेसबुक खुद रखता है। और 55% हिस्सा उस यूजर को देता है। जिसके विडियो पर उसके एड चलते है। पेमंट के लिए फेसबुक की टीम आपसे खुद ही कांटेक्ट करती है।
आकड़ो के अनुसार रोज फेसबुक पर करीब 20 अरब के आसपास विडियो देखे जाते है। अपने द्वारा अपलोड किये गये विडियो पर आपको ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेन्ट की संख्या बढ़ानी होगी। जितने ज्यादा मेंबर आपके विडियो को देखेंगे. उतनी ज्यादा आपकी कमाई फेसबुक से होगी।
Snapdeal से पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लीक करे.
विडियो पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाने का ट्रेड तेजी से बढ़ रहा है। आने वाला टाइम इसी रास्ते का है. YouTube तो पहले से ही इस लाइन में मोजूद है। फेसबुक 2015 में इस लाइन में आया है। आने वाले टाइम में और भी कम्पनिया इस विज्ञापन के रास्ते पर आएँगी। तो आप सभी के लिए आने वाला टाइम बहुत ही अच्छा है। जहा आपको कमाई के और भी बहुत से विकल्प मिलेंगे।
Facebook Money के ये ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आराम से फेसबुक से पैसा कमा सकते हो। पैसा कमाने के लिए आपको यहाँ भी मेहनत करनी पड़ेगी। बिना मेहनत के आपको पैसा नहीं मिल पायेगा। तो मन लगा कर मेहनत करो, और फेसबुक से होने वाली कमाई का फायदा उठाओ।
Photoshop सिखने के लिए यहाँ क्लीक करे.
उम्मीद है मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आपको समझ आ गया होगा। कि लोग फेसबुक पर ज्यादा लाइक और कमेन्ट के द्वारा किस तरह पैसा कमा रहे है। मेरे पास आप सभी के लिए और भी ऐसे रास्ते है. जिन पर चलकर आप Online Money कमा सकते हो।
ऑनलाइन पैसा कमाने की और भी बहुत सी पोस्ट आप सभी के सामने जल्दी लाऊंगा। थोडा इन्तजार करे और जुड़े रहे मेरे साथ यहाँ क्लीक करके Facebook पर और यहाँ क्लीक करके YouTube पर. मिलते है अगली पोस्ट में।
What's Your Reaction?