Best Animation Video Making App ki Jankari
Best Animation video Making app ki jaankari hindi me, top animation video making app kon si hai, android mobile ke liye best app.
Welcome to How To Animation Video Making App Article. मेरा आज का यह आर्टिकल एनीमेशन विडियो मेकिंग ऐप से जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आपको उन बेस्ट एप्लीकेशन की जानकारी देने वाला हु. जिसके बारे में आप में से बहुत से लोगो को जानकारी नहीं है. तो चलिए इन Application की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू करते है अपना आज का यह आर्टिकल जिसका नाम है. Best Animation Video Making App ki Jankari.
एनीमेशन के बारे में तो आप सभी लोग जरुर जानते होंगे. यह एक ऐसा टोपिक है जिसके बारे में हर कोई जानता है. और जब कोई हमारे सामने Animation Video ya images आती है तो हमारा मन भी करता है कि काश हम लोग भी इसी तरह की एनीमेशन फोटो या विडियो बना पाते. तो मैं आप सभी को बताना चाहूँगा आप ऐसा बिलकुल कर सकते हो. वो भी अपने मोबाइल से. हमारे मोबाइल के लिए ऐसी बहुत सी Application मोजूद है. जिसके माध्यम से हम बहुत ही आराम से अपनी पसंद की Animation Video बना सकते है.
Best Animation Video Making App ki Jankari
एनीमेशन विडियो बनाने के लिए बहुत से Software हम लोगो के बिच मोजूद है. लेकिन अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को किसी Software की जानकारी नहीं देने वाला हु. बल्कि मैं आप सभी को कुछ ऐसी Application के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Mobile Phone से ही एनीमेशन विडियो बना सकते है. और उन विडियो को अपने मोबाइल में Save कर सकते है. और साथ ही साथ उन विडियो को Social प्लेटफार्म पर भी अपलोड कर सकते हो. चलिए अप उन Application के बारे में देखते है. जो आप सभी लोगो को जरुर पसंद आएगी.
मेरी लिस्ट की पहली Application है VIMAG नाम की जिसे आप यहाँ क्लिक करके Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हो. इस एप्लीकेशन के अन्दर आपको एक से बढ़कर एक इफेक्ट मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह का एनीमेशन विडियो बना सकते हो. एप्लीकेशन इंस्टाल होने के बाद आपको उस फोटो को सलेक्ट करना है जिसका आपको एनीमेशन बनाना है. फोटो सलेक्ट करने के बाद सारा काम इस एप्लीकेशन के द्वारा हो जायेगा. एनीमेशन विडियो बनाने के बाद आप उसे अपने मोबाइल फ़ोन में सेव कर सकते हो. और साथ ही साथ उसे Share भी कर सकते हो.
मेरी लिस्ट की दूसरी Application Movipic के नाम से है. जिसे आप यहाँ क्लिक करके Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. इस Application की रेटिंग भी बहुत अच्छी है. और इस एप्लीकेशन को काफी लोग इस्तेमाल करते है. इसका इंटरफेस बहुत नार्मल है. आपको इसे इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. इस एप्लीकेशन के अन्दर भी आपको बहुत से इफेक्ट मिल जाते है. जिनका इस्तेमाल करके आप एनीमेशन इमेज बहुत ही आराम से बना सकते है.
Top 5 Animation Video Making App list
मेरी लिस्ट की तीसरी Animation Video Making App का नाम StoryZ Photo Motion है. जिसे आप यहाँ क्लिक करके Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. जैसा की आपको एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है. यह एक Photo Motion App है. यानी आप किसी भी Photo को एनीमेशन में बना सकते हो. बस आपको इस Application के अन्दर फोटो ओपन करनी है. और इसमें दिए गये टूल का इस्तेमाल करना है. मेरे द्वारा दी गयी यह एप्लीकेशन भी आपको जरुर पसंद आएगी.
मेरी लिस्ट की 4th एप्लीकेशन का नाम PixaMotion Loop है जिसे आप यहाँ क्लिक करके गूगल Play Store से डाउनलोड कर सकते हो. इस एप्लीकेशन की रेटिंग भी बहुत अच्छी है. और इसके यूजर भी बहुत ज्यादा है. इस एप्लीकेशन के अन्दर भी आपको एक से बढ़के एक इफेक्ट मिल जाते है. जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो को एनीमेशन रूप दे सकते हो. और साथ ही उसे Save भी कर सकते हो.
मेरी लिस्ट की सबसे लास्ट एप्लीकेशन का नाम है Zoetropic. इसे आप यहाँ क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो. उपर दी गयी सभी एप्लीकेशन की तरह यह एप्लीकेशन भी एक परफेक्ट एप्लीकेशन है Animation विडियो बनाने की. इस एप्लीकेशन के अन्दर भी आपको बहुत से इफेक्ट मिलते है. जिसके द्वारा आप एक एनीमेशन विडियो बना सकते हो. साथ ही साथ आप अपनी एनीमेशन को विडियो के रूप में भी Save कर सकते हो.
नोट - उपर दी गयी सभी एप्लीकेशन के अन्दर आप अपनी पसंद का Music भी add कर सकते हो.
तो मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दिया गया यह Best Animation Video Making App ki Jankari Article आप सभी लोगो को जरुर पसंद आएगा. आगे भी आप लोगो के लिए ऐसी ही एप्लीकेशन की जानकारी लाता रहूँगा. आप मेरे साथ इसी तरह जुड़े रहे और इन्तजार करिए मेरी आने वाली पोस्टो का. तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अपनी अगली पोस्ट में.
What's Your Reaction?